Discover and read the best of Twitter Threads about #दशहरा

Most recents (5)

क्या #दशहरा के दिन सचमें रावणवध हुआ था?

सामान्यजनो की यह मान्यता है की श्रीरामने #Dussehra के दिन #Ravana का वध किया था। इसी लिए आज के दिन #रावणदहन भी किया जाता है।

लेकिन हमारे कोई भी शास्त्रमें यह नहीं लिखा की रावणवध दशहरा को हुआ था। दशहरा तो छोडो, उसके आसपास भी नहीं हुआ था। Image
क्रिष्किन्धाकाण्ड सर्ग २६

श्रीराम सुग्रीव को कह रहे है की कार्तिकमास आने के बाद रावणवध के लिए प्रयत्न करना। तब तक तुम महलमें रहकर आनन्द करो।

दशहरा अश्विनमासमें आता है। कार्तिकमास तक तो श्रीराम क्रिष्किन्धामें ही थे। तो उन्होने दशहरे को रावणवध कैसे कर दिया? Image
यह सर्ग २७ के श्लोक है। जहाँ पर श्रीराम सुग्रीव से स्पष्ट कह रहे है की वह चतुर्मास के समय तक पर्वत पर निवास करेगे। चारमास समाप्त होने के बाद ही वह रावणवध के लिए प्रयत्न करेगे। ImageImageImage
Read 17 tweets
A small #Story aka Incident whose morals have more importance during our present fast paced life. #Thread 🧵

A Monk🧘‍♂️ of the Ramakrishna Mission was being interviewed by a journalist from #NewYork🇺🇸. The journalist started interviewing the Monk🧘‍♂️ as planned earlier. 1/13
Journalist - "Sir, in ur last lecture, u told us about "Contact" & "Connection." It's really confusing. Can you explain?"

The Monk🧘‍♂️ smiled & apparently deviating from the question asked the journalist:
"Are u from #NewYork ?"
2/13. source - fb
Journalist: "Yeah..."

Monk🧘‍♂️: "Who are there at home🏡?"

The Journalist felt that the Monk was trying to avoid answering his question🤔 since this was a very personal & unwarranted question.. 3/13
Read 13 tweets
1.
#दशहरा
🏵️ आजकल सोशल मिडिया पर एक #ट्रेंड बहुत तेजी से चल पड़ा है,
#रावण_के_बखान
– कि वो एक प्रकांड पंडित था जी!
– उसने #माता_सीता को कभी छुआ नहीं जी!
– अपनी #बहन के अपमान के लिये पूरा कुल दाव पर लगा दिया जी!
अरे भाई, माता सीता को ना छूने का कारण उसकी #भलमनसाहत नहीं...
👇👇2. Image
2.
– बल्कि #कुबेर के पुत्र #नलकुबेर द्वारा दिया गया शाप था!
🏵️ कभी लोग ये कहानी सुनाने बैठ जाते हैं कि एक मां अपनी बेटी से ये पूछती है कि तुम्हें कैसा भाई चाहिये,
बेटी का जवाब होता है👉 रावण जैसा!
जो अपनी #बहन के अपमान का बदला लेने के लिये सर्वस्व #न्योंछावर कर दे...😌
👇👇3.
3.
#भद्रजनो, ऐसा नहीं है👋
🏵️ रावण की बहन #सूर्पणंखा के पति का नाम #विधुतजिह्व था"
जो राजा #कालकेय का सेनापति था!
जब रावण तीनो लोको पर विजय प्राप्त करने निकला तो उसका युद्ध कालकेय से भी हुआ,
जिसमे उसने विधुतजिव्ह का वध कर दिया!
तब सूर्पणंखा ने अपने ही भाई को श्राप दिया कि
👇👇4.
Read 8 tweets
#विजयदशमी के दिवस आज हम रावण पुनः जलाएंगे,
हे राम, तुम्हारे उत्सव में हम पुनः पुनः हर्ष मनाएंगे।
सहस्रों वर्ष चाहे बीत गए हम अब भी आनंद मनाते हैं,
प्रतिवर्ष पढ़ते रामायण, रामलीलायें देखने जाते हैं!

१/१२

#दशहरा #जयश्रीराम
बाहर पूजते हैं तुमको हम, करते तुम्हारी पूजा सत्कार,
किंतु चुपचाप अपने मन में रावण को देते हैं अधिकार।
हे राम, वे दस सिर रावण के, जो काट गिराए थे तुमने,
इस कलियुग के प्रभाव में वे पुनः लगे है हममें उगने।

२/१२

#विजयदशमी #दशहरा #जयश्रीराम
एक सिर असत्य भाषण, जो हम प्रतिदिन अपनाते हैं,
एक असुविधा से बचने के लिए झूठ पर झूठ सुनाते हैं।

दूसरा सिर है स्वार्थ का, दीनों का जो करता तिरस्कार,
परोपकार को त्याग सदा, बस केवल अपना ही विचार।

३/१२
Read 10 tweets
आजकल हर #दशहरा को रावण का प्रशस्ति दिवस बनाया जा रहा है, कहा जा रहा है कि रावण महा ज्ञानी ब्राह्मण था, महा पण्डित था, उसने सीताजी को छुआ भी नहीं, और ना जाने क्या क्या ऊटपटांग तर्क दिये जाते हैं लेकिन अधूरा ज्ञान बडा खतरनाक होता है, क्यों? जानने के लिए आगे पढ़ें! »»»
वाल्मीकि जी ने लिखा है कि स्वर्ग की अप्सरा रंभा के साथ बलात्कार करने की लालसा के बदले में रंभा के भाई नल-कुबेर ने उसे श्राप दिया था कि अगर बिना अनुमति उसने किसी भी स्त्री को भोगा तो तत्काल प्रभाव से उसकी मृत्यु हो जाएगी इसलिए सीता अपहरण के बावजूद वो उन्हें भोग नहीं पाया। »»»
मंदोदरी की बहन माया पर भी राक्षसराज रावण की बुरी नजर थी और बार बार रावण माया से संभोग के मौके ढूंढता रहता था लेकिन वो माया को कभी भोग नहीं पाया। जब माया के विधवा होने की परिस्थिति में रावण ने उसपर अधिकार जमाना चाहा तब माया ने उसे श्राप दिया कि उसकी मौत का कारण स्त्री ही बनेगी। »»
Read 8 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!