Discover and read the best of Twitter Threads about #राजस्थान

Most recents (10)

बिचारे भक्त के दुख की दास्तां 😂😂
माननीय साहब,
कर नाटक की जनता ने जो हाल आपकी पार्टी का किया वह निंदनीय तो जरूर है लेकिन अगर आप की पार्टी ढंग से विश्लेषण करेगी तो आप लोग अपनी गलती भी देख सकेंगे। एक अंधभक्त होने के नाते मैं आपकी गलतियाँ गिनाता हूँ। उम्मीद है आप ध्यान देंगे।
1. जूपी की तर्ज पर आप को कर नाटक में #बजरंगबली के विशाल #मंदिर की स्थापना करनी थीं। नहीं की। ना ही आपने किसी अपराधि तथाकथित संत को मुकमंत्री का चेहरा बनाया! फिर आपके #विहिप, #बजरंगदल, #आरएसएस ने #मस्जिदों की परिक्रमा कर कहीं भी #फव्वारे को #शिवलिंग नहीं बताया।
कर क्या रहे थे यह चिलगोजे? समझ नहीं आता की आप #चुनाव लड़ रहे थे या गिल्ली डंडा खेल रहे थे! हाँ मुझे मालूम है #दक्षिण भारतीय लोग #गोबरपट्टी के लोगों की तरह #अनपढ़ जाहिल नहीं होते हैं लेकिन फिर भी कोशिश तो करनी चाहिए ही थी! अब भुगतो!
Read 10 tweets
#नाम_का_पंगा 🤣

#जैसलमेर से #बीकानेर बस रुट पर....
बीच में एक बड़ा सा #गाँव है जिसका नाम है *#नाचने*

वहाँ से बस आती है तो लोग कहते है कि
*नाचने वाली बस आ गयी..*😎

कंडक्टर भी बस रुकते ही चिल्लाता..
*नाचने वाली सवारियाँ उतर जाएं बस आगे जाएगी..*😎
इमरजेंसी में रॉ का एक नौजवान अधिकारी जैसलमेर आया
रात बहुत हो चुकी थी,
वह सीधा थाने पहुँचा और ड्यूटी पर तैनात सिपाही से पूछा -
*थानेदार साहब कहाँ हैं ?*

सिपाही ने जवाब दिया थानेदार साहब *नाचने* गये हैं..😎

अफसर का माथा ठनका उसने पूछा डिप्टी साहब कहाँ हैं..?
सिपाही ने विनम्रता से जवाब दिया-
हुकुम 🙏🏻 *डिप्टी साहब भी नाचने* गये हैं..😎

अफसर को लगा सिपाही अफीम की पिन्नक में है, उसने एसपी के निवास पर फोन📞 किया।

एस.पी. साहब हैं ?

जवाब मिला *नाचने* गये हैं..!!

लेकिन *नाचने* कहाँ गए हैं, ये तो बताइए ?
Read 5 tweets
चलिए आज शहीद मेजर नटवर सिंह शेखावत सर के बलिदान दिवस पर उन्हे याद करते है। 27-03-2003 । 💐🇮🇳💐

26 मार्च 2003 को अपने गांव जाने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन था, की अचानक एक इनपुट मिला की डोडा में एक जगह पर आतंकवादी छिपे हुए है, उन्होंने अपनी छुट्टी को कैंसल किया और तुरंत निकल गए उन
आतंकवादियों का सफाया करने के लिए। 💪🏻🇮🇳🔥

करीबन 6 से 8 आतंकवादी उस ऑपरेशन में मारे गए साथ में 200 किलो आरडीएक्स भी मिला, सोचिए उससे आतंकवादी कितनी तबाही कर सकते थे। 🔥

ऑपरेशन तो सफल रहा परंतु, देश ने अपना बहुत ही बहादुर बेटा खो दिया। 😭💔😭

उन्हे अपने घर जाना था, ट्रेन राह देख
रही थी पर फर्ज के खातिर उन्होंने तिरंगे में लिपटकर घर जाना बेहतर समझा। 💐🇮🇳🔥💐

तिरंगा ऐसे ही शान से नहीं लहरा रहा है! ❤️🇮🇳

#राजस्थान - #चित्तौड़गढ़ के बहादुर सपूत मेजर नटवर सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन! 🙏🏻🇮🇳🙏🏻

जय हिंद। 🌲🇮🇳🌳

#SHAHEED1508 #IndianArmy #Rajasthan
Read 3 tweets
एक पॉडकास्ट सुना जिसमें हमारे सम्मानित अग्रज और प्रख्यात बुद्धिजीवी भंवर मेघवंशी सर (राजस्थान में) जाति के प्रश्न पर अपनी बेबाक राय रख रहे हैं। इनका कहना है कि #राजस्थान सिर्फ़ भौगोलिक मरुस्थल ही नहीं, बल्कि एक बौद्धिक मरुस्थल भी हैं।
यह आगे कहते हैं,"यहां की शब्दावली ही सामंतवादी है।यहां का टूरिज्म 'रजवाड़ा कल्चर' & स्थापत्य का ही प्रचार करता रहा। यहां कोई सुधार आंदोलन सिर नहीं उठा पाया। दलित-पिछड़ों में उभरती हुई चेतना के बावजूद वे प्रतीक अपने शोषकों के(मूंछ/घोड़ी चढ़ना/सेहरा/तलवार/शेरवानी) ही अपना रहे हैं।"
भंवर सर की बात के साथ असहमति जताना बौद्धिक बेईमानी होगी, झूठ होगा। कोई दोराय नहीं कि हिंदी पट्टी के बाकि राज्यों की तरह राजस्थान भी घोर जातिवाद का गढ़ रहा है।
Read 13 tweets
#राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि #राजस्थान में पानी नहीं है और यहाँ खून सस्ता व पानी महँगा हैं...
जबकि यहाँ सबसे शुद्धता वाला पानी जमीन में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

राजस्थान के लोगों को पूरे विश्व में सबसे बड़े कंजूस कृपण समझा जाता है..
जबकि पूरे भारत के 95% बड़े उद्योगपति राजस्थान के हैं, राममंदिर के लिए सबसे ज्यादा धन राजस्थान से मिला है... राममंदिर निर्माण में उपयोग होने वाला पत्थर भी राजस्थान का ही है!राजस्थान के लोगों के बारे में दुनिया समझती है ये प्याज और मिर्च के साथ रोटी खाने वाले लोग हैं..
शुद्ध भोजन परम्पजबकि पूरे विश्व मे सर्वोत्तम और सबसेरा राजस्थान की हैं...
पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा देशी घी की खपत राजस्थान में होती हैं,
यहाँ का बाजरा विश्व के सबसे पौष्टिक अनाज का खिताब लिये हुए है..!

राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि ..
Read 8 tweets
#क्षत्रिय_शूरवीर_मोहन_सिंह_मढाड़_जी

मढाड़ हरियाणा प्रदेश में बड़गूजर(राघव)राजपूतों की एक शाखा है । ये #राजस्थान मेवाड़ के गोडवाड क्षेत्र से कामा पहाड़ी(बांदीकुई और बयाना के बीच) होते हुए 9 वी सदी के आसपास कुरुक्षेत्र/जीन्द इलाके में आए और अपना राज्य स्थापित किया। 1/20
मढाड़ राज्य की सीमाएँ उत्तर मे अलावला गांव,उत्तर पश्चिम मे क्योडक,पश्चिम मे वग्धर नदी,दक्षिण मे हाट, अहर और कुदाना,दक्षिण पुर्व मे बडौली,पुर्व मे यमुना नदी और उत्तर मे ऊंचा समाना-कमोपुरा होती हुई करनाल तक लगभग 360 गांव में फैली हुई थी! 2/20
मढाडो के प्रशानिक केंद्र जींद कलायत राजौंद और घरौंडा बने और इन्हें नरदक धरा के राजवी कहा जाने लगा:
" कैथल चैंदेनों जीतियो, रोपी ढिंग ढिंग राड़। नरदक धरा का राजवी, मानवे मोड़ मढाड।।"

ठाकुर मोहन सिंह मढाड (कैथल), मुगल शासक बाबर के समकालीन राजपूत राजा थे।

3/20
Read 20 tweets
राजस्थान में कहीं भी किसी को भी #COVID19 रिलेटेड कोई भी समस्या हो,हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन , दवाई ,एम्बुलेंस आदि तो आप मुझे टैग, रिप्लाई,कमेंट कर सकते है एवं मैसेज द्वारा संपर्क कर सकते है , मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आपके कोई काम आ सकूँ । #Rajasthan #COVIDー19
#राजस्थान
अब कलेक्टर और ड्रग इंस्पेक्टरों के माध्यम से रेमेडिसविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
1800222365 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें और इंजेक्शन के लिए पूछें। वे आपसे क्षेत्र ड्रग इंस्पेक्टर के संपर्क नंबर साझा करते हैं। #Rajasthan #COVIDSecondWave #Covid_19
राजस्थान में कहीं भी किसी को भी #COVID19 रिलेटेड कोई भी समस्या हो,हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन , दवाई ,एम्बुलेंस आदि तो आप मुझे इस नंबर Helpline - 7410996555 पर मैसेज द्वारा संपर्क कर सकते है ,
मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आपके कोई काम आ सकूँ ।
Read 6 tweets
#मटाविशेष - पुण्यात #करोना विषाणूचा प्रादुर्भाव आटोक्यात का येईना

#MTPune @ParagKMT @ShreedharLoniMT @MTjitendra @shree_brahmeMT @siddharthkMT @prasadpanseMT @mataonline @Matapune @PrashantAherMT
@mohol_murlidhar
@IAS_Rubal @mhaisekar1
मराठा आरक्षण - अंतरिम स्थगिती नाही- सुप्रीम कोर्ट - सुनावणी २७ जुलैपासून

#MTPune @ParagKMT @ShreedharLoniMT @MTjitendra @shree_brahmeMT @siddharthkMT @prasadpanseMT @mataonline @Matapune
Read 9 tweets
#टाटा #बिड़ला और #डालमिया ये तीन नाम बचपन से सुनते आए है मगर डालमिया घराना न कही व्यापार में नजर आया और न ही कहीं और #डालमिया घराने के बारे में जानने की बहुत इच्छा थी...
लीजिए आप भी पढ़िए की नेहरू के जमाने मे भी 1 लाख करोड़ के मालिक डालमिया को साजिशो में फंसा के नेहरू ने कैसे बर्बाद कर दिया!

ये है राष्ट्रवादी सेठ रामकृष्ण डालमिया की ,जिसे नेहरू ने झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया तथा कौड़ी-कौड़ी का मोहताज़ बना दिया ।
दरअसल डालमिया जी ने स्वामी करपात्री जी महाराज के साथ मिलकर गौहत्या एवम हिंदू कोड बिल पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर नेहरू से कड़ी टक्कर ले ली थी । लेकिन नेहरू ने हिन्दू भावनाओं का दमन करते हुए गौहत्या पर प्रतिबंध भी नही लगाई तथा हिन्दू कोड बिल भी पास कर दिया .....
Read 19 tweets
1.क्या #राजस्थान के सारे मास्टर भूल गए इस #गहलोत को, जिसने 2 साल तक सेलरी नही दी थी और कहा था की खजाना खाली है ?

2.भूल गए वकील जिनको जयपुर में घोड़े दौड़ा दौडा कर पीटा था ?

#भगवामय_राजस्थान #BJP4Rajasthan
3.भूल गए सारे सरपंच जब पंचायत को साल में एक रुपया भी नही दिया था ?

क्या किसी सरपंच ने अपने गांव में कोई नई डिग्गी बनाई थी, क्या कोई स्कूल की दीवार भी बनाई थीं ?

4.गौरव पथ को छोड़ो क्या गांव में किसी ने कोई प्राथमिक चिकितसालय भी बनवाया था ?
#भगवामय_राजस्थान #BJP4Rajasthan
5..क्या गांव के किसी किसान के खेत मे पक्का खाला भी बना या

कभी किसी किसान ने गेंहू को छोड़, किसी भी फसल का एक किलो अनाज भी सरकार को बेचा था ? (अब कम ही सही कुछ बेचा तो है सरकार को)

#भगवामय_राजस्थान #BJP4Rajasthan
Read 9 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!