Discover and read the best of Twitter Threads about #महाभारत

Most recents (19)

#सुरक्षा_कवच सिर्फ एक व्यक्ति के पास था जिसका नाम था #कर्ण

ये बातें #द्वापर की है फिर भी युद्ध के दौरान कर्ण मारा गया और जब मारा गया उससे पहले कवच को शरीर से उतार कर दान कर दिया था।

खैर इ बात #महाभारत युग का है जहाँ राजनीति का विश्व विजेता कृष्ण हुआ करते थे।
इस #कलयुग में सुरक्षा कवच फिर आया और जिन्होंने लेकर आया उनका नाम तो सबको पता ही होगा ।

सुरक्षा कवच आने के बावजूद भी #ट्रेन_हादसा हुई जिसमें #300लोगों की #मरने की खबरें है और लगभग #1000लोग #घायल अवस्था में है।
इससे पहले #विदेशों से कुछ #चीता आये थे इनको लाने वाला कौन था और छोड़ने वाला कौन था ये भी सबको पता है।

जब छोड़ा गया उस समय चारों तरफ चीता ही चीता बोले तो पुरा टीवी चैनल्स चीतामय में लोटपोट हो चुका था।

फिर कुछ महिने बाद इन चीतो का बुरा दौर चालू हुआ
Read 4 tweets
#मगध_और_समकालीन_भारतीय_इतिहास

#मगध 1⃣

मगध के राजवंश

1. महाराजा मगध :-

राजा मगध ने मगध साम्राज्य की स्थापना की।

2. महाराजा सुधन्वा :- कुरु द्वितीय का पुत्र सुधन्वा अपने मामा महाराजा मगध के बाद मगध का राजा बना।
सुधन्वा राजा मगध का भतीजा था।

3. महाराजा सुधनु

(1/600)
4. महाराजा प्रारब्ध
5. महाराजा सुहोत्र
6. महाराजा च्यवन
7. महाराजा चवाना
8. महाराजा कृत्री
9. महाराजा कृति
10. महाराजा क्रत
11. महाराजा कृतग्य
12. महाराजा कृतवीर्य
13. महाराजा कृतसेन
14. महाराजा कृतक
15. महाराजा प्रतिपदा
16. महाराजा उपरिचर वसु :- बृहद्रथ के पिता

(2/600)
और राजवंश के अंतिम राजा थे।

बृहद्रथ राजवंश:-

वृहद्रथ वंश➡वृहद्रथ का पुत्र जरासंध एक शक्तिशाली राजा था।

➡जरासंध की पुत्रियों अस्ति और प्राप्ति का विवाह कंस के साथ हुआ था।जरासंध के मरणोपरांत मगध का शासन -- जरासंध के पुत्र सहदेव को भगवान श्रीकृष्ण ने कार्यभार सौंपा।

(3/600) ImageImage
Read 318 tweets
#वेदकोषामृत #संस्कृत #महाभारत
#VedakoshAmrita #Sanskrit #Mahabharata

Dialogue between Maharishi Vedvyasa and Drupada revealing the secret of previous lives of Pandavas and Devi Draupadi.
व्यास उवाच
पुरा वे नैमिषारण्ये देवाः सत्रमुपासते।
तत्र वैवस्वतो राजञ्शामित्रमकरोत् तदा॥

पाञ्चाल नरेश पूर्व काल की बात है नैमिषारण्य क्षेत्र में देवता लोग एक
यज्ञ कर रहे थे उस समय वहाँ सूर्यपूत्र यम शामित्र यज्ञ कार्य करते थे।
ततो यमो दीक्षितस्तत्र राजन् नामारयत् कंचिदपि प्रजानाम्।
ततः प्रजास्ता बहुला बभूवुः कालातिपातान्मरणप्रहीणाः॥

राजन् उस यज्ञ की दीक्षा लेने के कारण यमराज ने मानवप्रजाकी मृत्यु का कार्य
स्थगित कर दिया था
Read 81 tweets
॥वैशम्पायन उवाच॥
उपासीनेषु विप्रेषु पाण्डवेषु महात्मसु।
द्रौपदी सत्यभामा च विविशाते तदा समम्॥
जाहस्यमाने सुप्रीते सुखं तत्र निषीदतुः।
चिरस्य दृष्टा राजेन्द्र ते अन्योन्यस्य प्रियंवदे॥
जब महात्मा पाण्डव तथा ब्राह्मण जन बैठकर धर्मचर्चा कर रहे थे।
उसी समय द्रौपदी और सत्यभामा भी एक ओर जाकर एक ही साथ
सुखपूर्वक बैठी और अत्यन्त प्रसन्नतापूर्वक चर्चा करने लगीं।
Read 90 tweets
जब भी कोई #चोटी और #जनेऊ को देखता है तो उनके मन में एक धारणा होती है कि ये #ब्राह्मण है!और कई तो पूछ भी लेते है कि आप ब्राह्मण हो क्या?

*लेकिन उन्हें जब पता चलता है कि ये #जाट #रोड़ #गुर्जर #यदुवंशी #बनिया #क्षत्रिय #वाल्मीकि #वनवासी हैं तो वो पूछते हैं कि दूसरे कास्ट होकर 👇
#चोटी क्यों रखते हो?*

*अब यहाँ एक सवाल खड़ा होता है!*

*क्या आप कभी किसी #सरदार_जी से पूछते हो कि #पगड़ी क्यों बांधते हो?*

*किसी #मौलाना_जी से पूछते हो #गोल टोपी क्यों पहनते हो?*

*किसी #ईसाई से पूछते हो यीशु का #लोकेट क्यों पहनते हो?*

*सोच विचार कर देखिए आज कितने #हिन्दू👇
चोटी रखते हैं?
*कितने #जनेऊ पहनते हैं?

*कितने* *#वेद,#शास्त्र,#उपनिषद,#दर्शन,#रामायण,#महाभारत, #सत्यार्थ_प्रकाश #गीता आदि ग्रन्थ पढ़ते हैं?

*हमारे #पतन का कारण हम स्वयं है!
*समाज में मुश्किल से कुछ प्रतिशत लोग है जो अपनी पहचान बनाए हुए है! उन्हें भी लोग अलग ही नजरिए से देखते है
Read 5 tweets
#निद्रा_के_वैदिक_एवं_यौगिक_शिष्टाचार !🚩

🔸1. #सूने तथा निर्जन घर में अकेला नहीं सोना चाहिए। "देव मन्दिर" और श्मशान में भी नहीं सोना चाहिए - "#मनुस्मृति"

🔸2. #किसी सोए हुए मनुष्य को *#अचानक* नहीं जगाना चाहिए - "#विष्णुस्मृति"
#Thread
🔸 3. #विद्यार्थी, नौकर औऱ द्वारपाल, यदि ये अधिक समय से सोए हुए हों, तो इन्हें जगा देना चाहिए - "#चाणक्यनीति"

🔸4. स्वस्थ मनुष्य को आयुरक्षा हेतु #ब्रह्ममुहुर्त में उठना चाहिए। #देवीभागवत.... बिल्कुल अँधेरे कमरे में नहीं सोना चाहिए - "#पद्मपुराण"
🔸5. #भीगे पैर नहीं सोना चाहिए। सूखे पैर सोने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है। *(अत्रिस्मृति)* टूटी खाट पर तथा *जूठे मुँह* सोना वर्जित है - #महाभारत

🔸6. #नग्न होकर/निर्वस्त्र" नहीं सोना चाहिए -#गौतम_धर्म_सूत्र

🔸7. #पूर्व की ओर सिर करके सोने से विद्या, पश्चिम
Read 8 tweets
👉🏾कहानी 1976 में शुरू हुई।

फ़िल्म निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर अपनी फिल्म 'चरस' की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड गए। एक शाम वे पब में बैठे और ऑर्डर दिया। वेटर ने ऑर्डर के साथ एक बड़ा सा लकड़ी का बॉक्स टेबल पर रख दिया। रामानंद ने कौतुहल से इस बॉक्स की ओर देखा। @Sabhapa30724463 👇🏾
वेटर ने शटर हटाया और उसमें रखा टीवी ऑन किया। रामानंद सागर चकित हो गए क्योंकि जीवन मे पहली बार उन्होंने रंगीन टीवी देखा था। इसके पांच मिनट बाद वे निर्णय ले चुके थे कि अब सिनेमा छोड़ देंगे और अब उनका उद्देश्य प्रभु राम, कृष्ण और माँ दुर्गा की कहानियों को टेलेविजन के
@Geetaverma07👇🏾
माध्यम से लोगों को दिखाना होगा।

भारत मे टीवी 1959 में शुरू हुआ। तब इसे टेलीविजन इंडिया कहा जाता था। बहुत ही कम लोगों तक इसकी पहुंच थी। 1975 में इसे नया नाम मिला दूरदर्शन। तब तक ये दिल्ली, मुम्बई,चेन्नई और कोलकाता तक सीमित था, जब तक कि 1982 में एशियाड खेलों का प्रसारण
@rs414317👇🏾
Read 28 tweets
क्या हमें महाभारत काल में ग्रहण का उल्लेख मिलता है?
हाँ…लेकिन कैसे ???

“पांडवों और कौरवों के बीच लड़ाई 18 दिनों तक चली।
महाभारत में इस संदर्भ में कहा गया है कि युद्ध के दौरान...
#महाभारत
#पूर्णिमा और आने वाले पूर्ण #सूर्य_ग्रहण के बीच का अंतर सिर्फ 13 दिन था (कुरुक्षेत्र के क्षेत्र में ग्रहण देखा जाना था)
“महाभारत में, भगवान #कृष्ण सूर्य और चंद्र ग्रहण की खगोलीय घटनाओं से पूरी तरह परिचित थे। और उसने अपने ज्ञान का उपयोग #अर्जुन के पुत्र #अभिमन्यु के हत्यारे
जयद्रथ को धोखा देने के लिए किया, ताकि वह समय सीमा के भीतर अर्जुन के सामने अच्छी तरह से पेश आए, जिससे व्याकुल अर्जुन ने उसे मारने की कसम खाई थी। युद्ध के मैदान में एक निहत्थे और अभिमन्यु को मारने के बाद, जयद्रथ लापता हो गया था क्योंकि व्याकुल अर्जुन ने अगले दिन
Read 8 tweets
1.
आजकल टीवी पर प्रसारित हो रहा #राधा_कृष्ण सीरियल बहुत घटिया सोच वालों ने, सिर्फ अपनी जेबें भरने के लिए बनाया है!
इसका विरोध करके इसे बंद करवाना चाहिए.. ● इस सीरियल में गलत कहानी दिखाई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात है उसका विरोध कोई भी #हिंदू नहीं कर रहा है😴
क्यों?
Cont..2 Image
2.
● इस सीरियल में भगवान #श्रीकृष्ण का चरित्र एक मनचला, फ्लर्ट करने वाले युवक का दिखाया जा रहा है,
जो कि पूरी तरह से आपत्तिजनक है,
बड़े बड़े भाषण देने वाले, वेद पुराणों के परम ज्ञाता साधु संत क्यों चुप्पी साधे हुए हैं?
● इस सीरियल में मनगढ़ंत कहानी बनाकर लोगों को....
Cont...3
3.
दिखाई जा रही है जिसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करके पैसे कमाना है!
● सीरियल के अब तक 700 से ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं, हर एपिसोड मिर्च मसाला लगाकर बनाया जा रहा है!
सीरियल शुरू होने से पहले एक Disclaimer भी आता है जिसमें लिखा होता है यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है
@BablieV
Cont..4
Read 12 tweets
प्रकृति ने अजीबोगरीब खजाना छिपा रखा है!
यह #पांडवारा_बत्ती (पांडवों की मशाल) है, एक ऐसा पौधा जिसे #महाभारत के #पांडवों ने अपने वनवास के दौरान चिमनी की मशाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए रखा था।

आप इसकी ताज़ी हरी पत्ती के साथ भी एक मशाल जला सकते हैं - ImageImageImage
पत्ती की नोक पर लगाया जाने वाला तेल की एक बूंद प्रकाश को एक बाती की तरह काम करने लगती है।

#भारत और #श्रीलंका में केवल #पश्चिमी_घाट के भीतर पाया जाने वाला यह पौधा तमिलनाडु के #अय्यर_मंदिर और #भैरवर_मंदिर की तरह कई दक्षिण भारतीय मंदिरों में उपयोग किया जाता है।
आमतौर पर पश्चिमी घाट के फ्रांसीसी शहतूत, बड़े ऊनी माल्यायन बकाइन, मखमली ब्यूटीबेरी के रूप में जाना जाता है।

▪️कन्नड़: आरती गिदा, डोड्डा नाथड़ा गिदा, इबनें गिदा, पांडवरा बथि, ऋषिपथरी

▪️ कोंकणी: आयुसार

▪️ मलयालम: कटुत्तेकु, नाय-काकुम्पी, पुलियन्थेक्कु
Read 4 tweets
#गणपति क्यों बिठाते हैं ?
हम सभी हर साल गणपति की स्थापना करते हैं, साधारण भाषा में गणपति को बैठाते हैं। लेकिन क्यों? किसी को मालूम है क्या?
जानिए👇

हमारे धर्म ग्रंथों के अनुसार, महर्षि #वेद_व्यास ने #महाभारत की रचना की है, लेकिन लिखना उनके वश का नहीं था।......2
अतः उन्होंने श्री #गणेशजी की आराधना की और गणेशजी से महाभारत लिखने की प्रार्थना की। गणेशजी ने सहमति दे दी और दिन-रात लेखन कार्य प्रारम्भ हुआ। इस कारण गणेशजी को थकान तो होनी ही थी, लेकिन उन्हें पानी पीना भी वर्जित था।

अतः गणेशजी के #शरीर_का_तापमान नहीं बढ़े.....3
इसलिये वेदव्यास जी ने उनके शरीर पर मिट्टी का लेप किया और भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेशजी की पूजा की।
मिट्टी का लेप सूखने पर गणेशजी के शरीर में #अकड़न आ गई, इसी कारण गणेशजी का एक नाम #पार्थिव_गणेश भी पड़ा।

ये लेखन कार्य 10 दिनों तक चल अनंत चतुर्दशी को संपन्न हुआ।
....4
Read 6 tweets
अंतिम सांस गिन रहे #जटायु ने कहा कि "मुझे पता था कि मैं #रावण से नही जीत सकता लेकिन फिर भी मैं लड़ा ..यदि मैं नही लड़ता तो आने वाली #पीढियां मुझे कायर कहतीं"
जब रावण ने जटायु के दोनों पंख काट डाले... तो मृत्यु आई और जैसे ही मृत्यु आयी... तो गिद्धराज जटायु ने मृत्यु को ललकार कहा..
"खबरदार ! ऐ मृत्यु ! आगे बढ़ने की कोशिश मत करना..!मैं तुझ को स्वीकार तो करूँगा... लेकिन तू मुझे तब तक नहीं छू सकती...जब तक मैं माता #सीता जी की "सुधि" प्रभु "#श्रीराम" को नहीं सुना देता...!

मौत उन्हें छू नहीं पा रही है...काँप रही है खड़ी हो कर...मौत तब तक खड़ी रही, काँपती रही...
यही इच्छा मृत्यु का वरदान जटायु को मिला ।

किन्तु #महाभारत के #भीष्म_पितामह छह महीने तक बाणों की #शय्या पर लेट करके मृत्यु की प्रतीक्षा करते रहे...आँखों में आँसू हैं ...वे पश्चाताप से रो रहे हैं...भगवान मन ही मन मुस्कुरा रहे हैं...!
कितना अलौकिक है यह दृश्य... #रामायण मे जटायु
Read 8 tweets
ऋषि सोमश्रव को राजा जनमेजय और ऋषि धौम्य के शिष्यों की गुरु भक्ति द्वारा हस्तिनापुर के पुरोहित के रूप में चुना गया था।

#महाभारत सीरीज अध्याय ३

इस धागे में कई कहानियां आपस में उलझी हुई हैं। राजा जनमेजय अपने भाइयों के साथ पूजा करने बैठे थे
जब दिव्य शर्मा का पुत्र वहाँ आया।

जनमेजय के भाइयों ने एक कुत्ते को बिना वजह पीटा। कुत्ते ने माँ से शिकायत की जिसने बदले में जनमेजय को शाप दिया लेकिन जनमेजय को शाप के बारे मैं पता नही था कि उसे शाप क्या दिया गया है अब वो भय मैं रहने लगा
भय का कारण पता नही होने के कारण से
चिंतित परीक्षित का पुत्र अब हस्तिनापुर लौटने पर पुरोहित की तलाश में निकल पड़ा।

वह ऋषि श्रुतश्रवा के आश्रम में गया, जिनका सोमश्रवा नाम का एक पुत्र था। जनमेजय ने ऋषियों की अनुमति से उन्हें अपना पुरोहित नियुक्त किया।
Read 13 tweets
सामंतपंचक क्षेत्र, अक्षौहिणी सेना गणना और महाभारत के विभिन्न पर्वों के बारे में जानकारी

#महाभारत सीरीज

एक बार भगवान परशुराम अपने पितरों का तर्पण कर रहे थे। इसके बाद रिचिक और पितृगण परशुराम जी के पास आए और उनसे से वरदान मांगने को कहा
उन्हें। तब परशुराम जी ने कहा कि अतीत में किए गए पापों के लिए उन्हें पाप मुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा बनाया गया तालाब पूरी पृथ्वी पर प्रसिद्ध हो। जिस क्षेत्र में यह तालाब स्थित है उसे सामंतपंचक कहते हैं।
यह वही स्थान है जहां कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध हुआ था।

एक अक्षौहिणी सेना की गणना इस प्रकार है:-
१) एक अक्षौहिणी सेना में २१,८७० रथ और हाथी होते हैं।
2) एक अक्षौहिणी सेना में 1,09,350 पैदल सैनिक होते हैं।
Read 8 tweets
महाभारत पुस्तक कैसे बनाई गई और इसकी उत्पत्ति

#महाभारत

एक बार की बात है नैमिषारण्य में बहुत से मुनि बैठे थे और तपस्या कर रहे थे। उस समय ऋषि उग्रश्रव (लोमहर्षण के पुत्र) वहाँ आए थे, वे पुराणों के विद्वान और कथावाचक भी थे।
हर कोई बहुत खुश था और उन्हें सुनना चाहता था। सभी मुनियों ने उनका स्वागत किया और पूछा कि तुम्हारा यह भाग्यशाली चरण कहाँ से आ रहा है?

उग्रश्रव जी ने उत्तर दिया कि वह उस स्थान से आ रहे हैं जहाँ वेद व्यास ने महाभारत ग्रंथ को व्यवस्थित रूप से सुनाया था।
सभी मुनियों ने अनुरोध किया कि वे भी इस महाभारत को सुनना चाहते हैं जहां वेदों के गहरे अर्थ का उल्लेख किया गया है।

उग्रश्रव जी ने कहा "महाभारत के श्लोक लौकिक-वैदिक संस्कृत के संयोजन के साथ हैं।"

महाभारत के निर्माण के बाद वेद व्यास के मन में यह विचार आया की
Read 16 tweets
राजा इन ३६ गुणोंसे सम्पन्न होनेकी चेष्टा करे -

१ - #धर्म का आचरण करे , किंतु कटुता न आने दे
२ - #आस्तिक रहते हुए दूसरों के साथ प्रेमका बर्ताव न छोड़े
३ - क्रूरताका आश्रय लिये बिना ही #अर्थ - संग्रह करे
४ - #मर्यादा का अतिक्रमण न करते हुए ही विषयोंको भोगे
सुखकी प्राप्ति करानेवाले छत्तीस गुणोंका वर्णन-

५ - दीनता न लाते हुए ही प्रिय #भाषण करे
६- #शूरवीर बने , किंतु बढ़ - बढ़कर बातें न बनावे
७- #दान दे , परंतु अपात्रको नहीं
८ - #साहसी हो , किंतु निष्ठुर न हो
९- #दुष्टों के साथ मेल न करे
१० - बन्धुओं के साथ लड़ाई - #झगड़ा न ठाने ।
११ - जो राजभक्त न हो , ऐसे #गुप्तचर से काम न ले
१२ - किसीको #कष्ट पहुँचाये बिना ही अपना कार्य करे
१३ - दुष्टोंसे अपना #अभीष्ट कार्य न कहे
१४ - अपने गुणोंका स्वयं ही वर्णन न करे
१५ - श्रेष्ठ पुरुषोंसे उनका #धन न छीने
१६ - नीच पुरुषोंका #आश्रय न ले
Read 7 tweets
महाभारतात असे म्हंटले आहे की सुमारे ८०% मनुष्यबळ युद्धाच्या अठराव्या दिवशी मृत्युमुखी पडले होते.

#महाभारत Image
जेव्हा युद्ध संपले तेव्हा संजय युद्ध झाले तिथे म्हणजेच कुरुक्षेत्राच्या मैदानात आला. त्याचा मनात शंका आलेली होती की हे युद्ध खरंच झाले आहे का? खरंच एवढा मोठा नरसंहार झालेला आहे का? ती हिच जागा आहे का जिथे सामर्थ्यवान पांडव आणि भगवान श्रीकृष्ण उभे होते?
ही तीच जागा आहे का जिथे श्रीमद्भगवत गीता सांगितली गेली? हे सगळे खरंच झाले आहे की मला तसा भ्रम होतोय??
"तुला कधीच ह्याचे सत्य माहित होणार नाही!!", एक शांत वयोवृद्ध आवाज त्याचा कानी पडला. संजयने आवाज आलेल्या दिशेला पाहिले तर त्याला एक साधू तिथे दिसला.
Read 13 tweets
@harishrawatcmuk @BJP4India @tsrawatbjp @narendramodi @AiryKashi @nitin_gadkari @TIRATHSRAWAT @MahendraRishi @PMOIndia @MalaRajyaShah @AjaybhattBJP4UK @AjayTamtaBJP #हेमवती_नंदन_बहुगुणा जी को जन्म जयंती पर नमन !

एक कद्दावर नेता जो #नेहरू_नकली_गांधी वंश की भेंट चढ़ गए ...

नेता के तौर पर और उनके व्यक्तित्व के अधिकतर पहलुओं को हमेशा नमन रहेगा...
लेकिन,
अधिकतर बड़े नेताओं की तरह वो भी कुल गोत्र की मर्यादा नहीं रख पाए !

Image
@harishrawatcmuk @BJP4India @tsrawatbjp @narendramodi @AiryKashi @nitin_gadkari @TIRATHSRAWAT @MahendraRishi @PMOIndia @MalaRajyaShah @AjaybhattBJP4UK @AjayTamtaBJP शराब को बढ़ावा की नीति से
#पहाड़ों_में_बदलाव
👇
शराबियों के हुड़दंग से बचने के लिए,
10-15 सालों में पहाड़ों में दिन में #विवाह हो रहे!

और अब
#रोजगार के नाम पर
#अपसंस्कृति_वाले_धंधों
के लिए #Uttarakhand Govt में लॉबिंग🤔

हे #बद्री_केदार,
#देवभूमि को बचाना!
@harishrawatcmuk @BJP4India @tsrawatbjp @narendramodi @AiryKashi @nitin_gadkari @TIRATHSRAWAT @MahendraRishi @PMOIndia @MalaRajyaShah @AjaybhattBJP4UK @AjayTamtaBJP #हरदा @harishrawatcmuk
को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

#करप्शन #तुष्टीकरण #शराब जैसे कई कारणों से उनसे विरोध है,
लेकिन ज़मीन से जुड़ा उनके स्तर का कोई दूसरा नेता नहीं #देवभूमि का!
#गैरसैंण में जो झंडा उन्होंने गाड़ा है उसे और ऊंचा करने के सिवा कोई चारा ही नही !
Read 10 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!