Discover and read the best of Twitter Threads about #भगवान

Most recents (14)

1.
इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर्भ में 4 माह तक पहुँचता है।
ये लकीरें एक रेडियो+एक्टिव लहर की सूरत में मांस पर बनना शुरू होती हैं!
इन लहरों को भी आकार DNA (आनुवंशिक) देता है।
किंतु आश्चर्य की बात ये है कि पड़ने वाली लकीरें किसी सूरत
Cont👇 Image
2.
में भी पूर्वजों और धरती पर रहने वाले अन्य इंसानों से बिलकुल भी मेल नहीं खातीं!
यानी लकीरें बनाने वाला इस तरह से समायोजन रखता है कि वो खरबों की तादाद में इंसान जो इस दुनियाँ में हैं, और जो दुनियाँ में नहीं रहे,
उनकी उँगलियों में मौजूद लकीरों की शेप और उनके एक एक डिजाइन
Cont👇
3.
से अच्छे से परिचित है।
यही वजह है कि वो हर बार एक नए अंदाज का डिजाइन उसके उँगलियों पर बनाकर के ये साबित करता है.
है कोई मुझ जैसा निर्माता?
है कोई मुझ जैसा कारीगर?
कोई है मुझ जैसा आर्टिस्ट?
कोई है मुझ जैसा कलाकार?
आश्चर्य की सोच इस बात पर खत्म होती है कि यदि जलने से जख्म
Cont👇
Read 4 tweets
प्रश्न = मेरे बच्चे जो कि कॉन्वेंट स्कूल मैं पढ़ रहे है सवाल करते है कि क्या भगवान होते है अगर होते है तो यकीन दिलाओ ? मैं बहुत बड़ी दुविधा मैं हू उन्हें कैसे समझाऊ ?

ये प्रश्न पहले भी किसी ने पूछा था तो मेरा उत्तर भी वही है।
देखिए महूदय अपने बच्चों को सीधा ना बोलकर के उन्हें इस धटना के जरिए समझाइए।

पिछले साल ट्रेन में कुछ छिछोरे लौंडे मजा लेने के लिए मेरे पास आ बैठे और कहने लगे--और महाराज जी??अच्छा ये बताओ क्या #भगवान होते है ?
ज्यादातर मामलों में मैं ऐसे प्रश्नों का उत्तर नहीं देता हूँ क्योंकि यह सवाल जवाब से परे की बात है फिर भी कभी एकाध बार बातचीत करने का मन हो और इनको कुछ बताओ तो तुरन्त कहते हैं जब हमने देखा ही नहीं तो हम मानें क्यों फिर भी सफर काटने के उद्देश्य से मैंने कहा कि ईश्वर बहुत बड़ी चीजहै
Read 12 tweets
प्रश्न = मेरे बच्चे जो कि कॉन्वेंट स्कूल मैं पढ़ रहे है सवाल करते है कि क्या भगवान होते है अगर होते है तो यकीन दिलाओ ? मैं बहुत बड़ी दुविधा मैं हू उन्हें कैसे समझाऊ ?

देखिए महूदय अपने बच्चों को सीधा ना बोलकर के उन्हें इस धटना के जरिए समझाइए।
पिछले साल ट्रेन में कुछ छिछोरे लौंडे मजा लेने के लिए मेरे पास आ बैठे और कहने लगे--और महाराज जी??अच्छा ये बताओ क्या #भगवान होते है ?

ज्यादातर मामलों में मैं ऐसे प्रश्नों का उत्तर नहीं देता हूँ,,क्योंकि यह सवाल जवाब से परे की बात है,,फिर भी कभी एकाध बार बातचीत करने का मन हो
और इनको कुछ बताओ तो तुरन्त कहते हैं--जब हमने देखा ही नहीं तो हम मानें क्यों??
फिर भी सफर काटने के उद्देश्य से मैंने कहा कि ईश्वर बहुत बड़ी चीज है,, छोड़ो उसे,,मैं आप लोगों से कुछ आसान बातें पूछता हूँ आप लोग बताइए,,पहली बात यह बताओ कि भूख तो दिखती नहीं,,
Read 12 tweets
होड़ लगी है पूरे देश में...
..
महाराणा प्रताप को #राजपूत बताने की,
शिवाजी महाराज को #मराठा बताने की,
..
महाराजा सूरजमल को #जाट बताने की,
सरदार वल्लभ भाई पटेल को
#पाटीदार बताने की,
..
पर कोई भी यह नहीं कह रहा है कि ये सब #हिन्दू थे।
#मां भवानी केवल #मराठा हो गई,
..
#वीर तेजाजी केवल जाट हो गए,
मां करणी केवल ठाकुर हो गयी,
..
#भगवान देवनारायण केवल गुर्जर रह गये,
#महर्षि वाल्मीकि केवल शुद्र हो गए,
..
#भगवान राम केवल क्षत्रिय हो गए,
#भगवान कृष्ण केवल यादव हो गए,
..
#भगवान शिव केवल वनवासी हो गए,
#महिषासुर उनका भगवान बन गया,
..
#रावण उनका देवता बन गया,
#माँ सीता केवल महिला बन गईं,
..
#महर्षि मनु केवल अत्याचारी बन गए,
#महात्मा बुद्ध केवल कर्मकांड विरोधी हो गए,
..
#गुरु नानक देव केवल सिख हो गए,
#महावीर स्वामी केवल जैन हो गए,
..
और तो और भगवान #परशुराम ब्राह्मण हो गए!
पर एक बात बताओ?
..
Read 7 tweets
होड़ लगी है पूरे देश में...
..
महाराणा प्रताप को #राजपूत बताने की,
शिवाजी महाराज को #मराठा बताने की,
..
महाराजा सूरजमल को #जाट बताने की,
सरदार वल्लभ भाई पटेल को
#पाटीदार बताने की,
..
पर कोई भी यह नहीं कह रहा है कि ये सब #हिन्दू थे।
#मां भवानी केवल #मराठा हो गई,
..
#वीर तेजाजी 👇
केवल जाट हो गए,
मां करणी केवल ठाकुर हो गयी,
..
#भगवान देवनारायण केवल गुर्जर रह गये,
#महर्षि वाल्मीकि केवल शुद्र हो गए,
..
#भगवान राम केवल क्षत्रिय हो गए,
#भगवान कृष्ण केवल यादव हो गए,
..
#भगवान शिव केवल वनवासी हो गए,
#महिषासुर उनका भगवान बन गया,
..
#रावण उनका देवता बन गया,
#माँ सीता केवल महिला बन गईं,
..
#महर्षि मनु केवल अत्याचारी बन गए,
#महात्मा बुद्ध केवल कर्मकांड विरोधी हो गए,
..
#गुरु नानक देव केवल सिख हो गए,
#महावीर स्वामी केवल जैन हो गए,
..
और तो और भगवान #परशुराम ब्राह्मण हो गए!
पर एक बात बताओ?
..
क्या हम हिन्दू #पतन की और नहीं जा रहे ?
Read 6 tweets
भगवान महादेव के भक्त विष्णु अंशावतार #परशुराम जी व भगवान दत्रातेय के परम् भक्त सुदर्शनचक्र पुर्णावतार #सहस्त्रबाह अर्जुन जी की सत्य प्रमाणित जानकारी

सहस्त्रार्जुन जी एक धर्मपरायण,कर्तव्यनिष्ठ #वैदिक सनातन धर्म के पालक व श्रेष्ठ #प्रजा पालक व राष्ट्र व धर्म के महान रक्षकथे
👇(1)
ऐसा मै नही अपितु स्वयं #भगवान परशुराम जी ने कहा है ,अब परशुराम जी तो गलत कह नही सकते वो भगवान है।
मै परशुराम जी की भक्त हु ,जो परशुराम जी ने कहा वही मानती हु।
जो सहस्त्रबाहु जी को पापी,अधर्मी या गौ हत्यारा कहता है वह भगवान परशुराम जी का विरोध करता है व पाप करता है ।
शेष (2)👇
सहस्त्रबाहु जी से युध्द के दौरान स्वयं भगवान परशुराम कहते है कि , राजन् - मनुष्यों कि जय पराजय मे काल ही कारण है,आपने विधि पुर्वक #वेदों,शास्त्रो का अध्ययन किया है।दान-पुण्य किया है ,सारी पृथ्वी पर उत्तम रिति से शासन किया ! संग्राम में यशोवर्धक कार्य किया है।
शेष (3)👇
Read 25 tweets
#बुद्ध ओर #नीली_फंगस
बुद्ध धर्म 2 प्रकार का है; पहला भारत के बाहर और दूसरा भारत के अंदर।

अगर आपको भारत के बाहर के बुद्ध धर्म का उदय समझना है तो आपको इस्कॉन को समझना होगा। इस्कॉन श्रीकृष्ण भक्ति के प्रचार की संस्था है।
इस्कॉन के सदस्य सिर्फ श्रीकृष्ण को ही ईश्वर मानते हैं और वे किसी अन्य हिन्दू देवी देवता की पूजा नहीं करते। वे शिव, दुर्गा, गणेश, काली, हनुमान को नहीं पूजते। इसका अर्थ ये नहीं निकलना चाहिए कि वे बाकी हिन्दू देवी देवताओं के विरोध में हैं।
प्राथमिक तौर पर उनके इष्टदेव श्रीकृष्ण ही हैं।

इस्कॉन 5 दशकों पहले बना और इसके दुनियाँ में सैकड़ों मंदिर और हजारों यूरोपीय ईसाई अब श्रीकृष्ण भक्त, यानी हिन्दू हैं।
Read 20 tweets
प्रश्न = मेरे बच्चे जो कि कॉन्वेंट स्कूल मैं पढ़ रहे है सवाल करते है कि क्या भगवान होते है अगर होते है तो यकीन दिलाओ ? मैं बहुत बड़ी दुविधा मैं हू उन्हें कैसे समझाऊ ?

ये प्रश्न पहले भी किसी ने पूछा था तो मेरा उत्तर भी वही है।
देखिए महूदय अपने बच्चों को सीधा ना बोलकर के उन्हें इस धटना के जरिए समझाइए।

पिछले साल ट्रेन में कुछ छिछोरे लौंडे मजा लेने के लिए मेरे पास आ बैठे और कहने लगे--और महाराज जी??अच्छा ये बताओ क्या #भगवान होते है ?
ज्यादातर मामलों में मैं ऐसे प्रश्नों का उत्तर नहीं देता हूँ क्योंकि यह सवाल जवाब से परे की बात है फिर भी कभी एकाध बार बातचीत करने का मन हो और इनको कुछ बताओ तो तुरन्त कहते हैं जब हमने देखा ही नहीं तो हम मानें क्यों फिर भी सफर काटने के उद्देश्य से मैंने कहा कि ईश्वर बहुत बड़ी चीजहै
Read 12 tweets
प्रश्न = मेरे बच्चे जो कि कॉन्वेंट स्कूल मैं पढ़ रहे है सवाल करते है कि क्या भगवान होते है अगर होते है तो यकीन दिलाओ ? मैं बहुत बड़ी दुविधा मैं हू उन्हें कैसे समझाऊ ?

देखिए महूदय अपने बच्चों को सीधा ना बोलकर के उन्हें इस धटना के जरिए समझाइए।
पिछले साल ट्रेन में कुछ छिछोरे लौंडे मजा लेने के लिए मेरे पास आ बैठे और कहने लगे--और महाराज जी??अच्छा ये बताओ क्या #भगवान होते है ?

ज्यादातर मामलों में मैं ऐसे प्रश्नों का उत्तर नहीं देता हूँ,,क्योंकि यह सवाल जवाब से परे की बात है,,फिर भी कभी एकाध बार बातचीत करने का मन हो
और इनको कुछ बताओ तो तुरन्त कहते हैं--जब हमने देखा ही नहीं तो हम मानें क्यों??
फिर भी सफर काटने के उद्देश्य से मैंने कहा कि ईश्वर बहुत बड़ी चीज है,, छोड़ो उसे,,मैं आप लोगों से कुछ आसान बातें पूछता हूँ आप लोग बताइए,,पहली बात यह बताओ कि भूख तो दिखती नहीं,,
Read 12 tweets
#भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती आज 17 सितंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी। उन्हें विश्व का पहला इंजीनियर कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रलोक, द्वारिका, जगरनाथ पुरी, भगवान शिव के त्रिशूल एवं Image
भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र का निर्माण किया था इसलिए उन्हें देव शिल्पी भी कहा जाता है। आज कन्या संक्रांति है और इसी दिन ही उनकी जयंती मनाई जाती है।

षट्कर्म से लेकर रक्षाविधान तक यज्ञका कर्मकाण्ड कराएँ ।विशेष पूजन- सम्भव हो तो सभी के हाथ में अक्षत पुष्प दें,
फिर विश्वकर्मा देव का आवाहन करें।

"ॐ कंबासूत्राम्बुपात्रं वहति करतले पुस्तकं ज्ञानसूत्रम्।
हंसारूढस्त्रिनेत्रः शुभमुकुटशिरा सर्वतो वृद्धकायः।"
त्रैलोक्यं येन सृष्टं सकलसुरगृहं, राजहर्म्यादि हर्म्यं
देवोऽसौ सूत्रधारो जगदखिलहितः पातु वो विश्वकर्मन्।।
Read 7 tweets
#मातंगी देवी #गुप्त #नवरात्रि की नौवीं महाविद्या हैं । कला संगीत, तंत्र तथा मन की देवी एकमात्र ऐसी है जिनके लिए व्रत नहीं रखा जाता है। यह केवल मन और वचन से ही तृप्त हो जाती हैं।
विद्या और वाणी की अधिष्ठात्री हैं , इनका स्वरूप मंगलकारी है ।
मातंगी देवी श्री लक्ष्मी का ही स्वरूप हैं,पशु, पक्षी, जंगल, आदि प्राकृतिक तत्वों में उनका वास होता है।मुनि #मातंग की पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण उनका नाम मातंगी पड़ा। देवी गहरे नीले रंग या श्याम वर्ण की हैं। अर्ध चन्द्र धारण करती हैं,उनको कमल का आसन भी प्रिय है।
रत्नमय सिंहासन पर आसीन
चतुर्भुजी देवी गुंजा के बीजों की माला धारण करती हैं।दायें हाथों में वीणा तथा मानव खोपड़ी धारण कर रखी हैं तथा बायें हाथों में खड़ग धारण करती हैं।तोते हर समय उनके साथ रहते हैं जो वाणी और वाचन के प्रतीक हैं।
Read 4 tweets
इस 👇 Tweet के सभी भाग को ध्यानपूर्वक पढ़ें

सौ #करोड़, सौ करोड़, सौ #करोड़ .

सौ करोड़ की #पीपणी बजाना बंद कर दो
☹️🤛✊
ये सौ करोड़ का भ्रम निकाल दो
अपने #मस्तिष्क से .😡
हम सौ करोड़ हैं . हम सौ करोड़ हैं
करते करते #तुम्हारे पैरों के नीचे से
जमीन गायब हो रही है #निकम्मों😏
#सोचो ....

यदि हिन्दू सौ करोड़ #होते तो, क्या अयोध्या में हिंदुओं के हत्यारों #को सत्ता देते ?
यदि #हिन्दू सौ करोड़ होते तो, क्या #रामसेतु को काल्पनिक बताने #वाले को सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ #करोड़ होते तो, क्या भगवा आतंकी #कहने वाले को सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ #करोड़ होते तो, क्या कश्मीर में हिंदुओं को मौत के घाट उतारने वाले को #सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ #करोड़ होते तो, क्या सरेआम गाय कटवाने #वालों को सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ करोड़ होते तो, #क्या दशहरा, दीपावली, होली पर ज्ञान बाँटने #वालों को सत्ता देते ?
Read 7 tweets
#तुलसीदासजी का जन्म संवत्‌ 1554 की श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन #सरयूपारीण #ब्राह्मण के परिवार में हुआ था
जन्मते समय बालक तुलसीदास रोए नहीं, किंतु उनके मुख से
#राम का शब्द निकला। उनके मुख में बत्तीसों दाँत मौजूद थे जिसे देखकर पिता अमंगल की शंका से भयभीत हो गए थे।
तुलसीदास लगभग साढ़े पाँच वर्ष अनाथ हो गए थे। ऐसी मान्यता है #माता #पार्वती ब्राह्मणी का वेश धारण कर प्रतिदिन उसके पास जातीं और उसे अपने हाथों से भोजन करा जातीं। संवत्‌ 1561 माघ शुक्ल पंचमी श्री नरहरि ने उसका यज्ञोपवीत संस्कार कराया और उनका नाम #रामबोला रखा।
बिना सिखाए ही बालक रामबोला ने #गायत्री-मंत्र का उच्चारण किया, जिसे देखकर सब लोग चकित हो गए।
अयोध्या में ही रहकर उसे विद्याध्ययन कराने लगे।
बालक रामबोला की बुद्धि बड़ी प्रखर थी। एक बार गुरुमुख से जो सुन लेते थे, उन्हें वह कण्ठस्थ हो जाता था।
Read 13 tweets
#उज्जैन को #स्वर्ग स्वरूप कहते हैं,
#उज्जैन, जो मध्य प्रदेश में है, वो एक मात्र स्थान जहाँ #शक्तिपीठ , #ज्योतिर्लिंग तथा #कुम्भ_महापर्व का आयोजन किया जाता है,यहाँ साढ़े_तीन_काल विराजमान है
#महाँकाल
#कालभैरव
#गढ़कालिका
#अर्धकाल_भैरव @DograTishaa
@ShivkiP
@DeepaShree_AB
यहाँ तीन गणेश विराजमान है
#चिंतामन
#मंछामन
#इच्छामन यहाँ 84 महादेव है,यही सात सागर है।यह भूमि #भगवान #श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली है।यह #मंगल_ग्रह की उत्पत्ति का स्थान है।उज्जैन विश्व का एक मात्र स्थान है जहाँ #अष्ट_चरिंजवियो का मंदिर है,यह वह #८_देवता है जिन्हें #अमरता_का_वरदान है
राजा विक्रमादित्य ने इस धरा का मान बढ़ाया
विश्व की #एक_मात्र उत्तर प्रवाह मान #क्षिप्रा_नदी , इसके शमशान को भी तीर्थ का स्थान प्राप्त है #चक्र_तीर्थ। यहां 9 नारायण और सात सागर है, #भारत को #सोने_की_चिड़िया का दर्जा यहां के #राजा_विक्रमादित्य ने ही दिया था
Read 5 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!