Discover and read the best of Twitter Threads about #बिहार

Most recents (8)

जो कंपनी यानी #सिंगला_कंस्ट्रक्शन_लिमिटेड बिहार में गंगा जी पर पुल बना रही थी और जो पुल दो बार ध्वस्त हो गया और सरकार के 1 बार 900 करोड रुपए और दूसरी बार 1700 करोड रुपए बर्बाद हो गए
वही कंपनी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड #बेट_द्वारिका को #ओखा से जोड़ने के लिए समुंदर पर 5.50
👇 ImageImageImage
किलोमीटर लंबा पुल बना रही है
अब आप सोचिए नदी का पानी मीठा होता है नदी में उतना लहर नहीं होती समुंदर का पानी खारा होता है जो लोहा और सीमेंट का दुश्मन होता है समुंदर में खतरनाक लहरें होती हैं फिर भी गुजरात में बन रहा पुल 80% कंप्लीट हो गया लेकिन बिहार में बन रहा गंगा जी पर कुल
👇
2 बार ध्वस्त हो गया
#गुजरात में जो सरकारी संस्था निर्माण कार्य का देखरेख कर रही है उसका नाम है #मार्ग_एंड_मकान_विभाग #गुजरात_सरकार और #बिहार में जो संस्था देख रही है वह #बिहार_सरकार की #बिहार_सेतु_निगम
बिहार सेतु निगम के अधिकारी से आप बात करेंगे तो वह खुलेआम कहेगा कि भाई हम
👇
Read 4 tweets
Unveiling the shocking truth behind #Bihar's notorious nickname, #JungleRaaj. Brace yourself for a riveting thread 👇👇 that delves into the tumultuous history.
#JungleRaaj, the dark legacy of @laluprasadrjd 's 15-year rule in Bihar, where our beloved state Bihar plummeted to the rung bottom of economic and social rankings. Law and order crumbled, kidnappings soared, and gangsters turned politicians thrived.
August 5, 1997, the fateful day when during a hearing, #Patna High Court declared, '#Bihar me sarkar nahi, Bihar me jangal raaj hai.' A moment of truth that exposed a state plagued by lawlessness, where progress was devoured by chaos.
Read 11 tweets
#काँग्रेस_के_कुकर्म

राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों बार-बार कहते हैं कि "मोदी सरकार" #सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है***

क्योंकि सीबीआई के दुरुपयोग की पूरी #हिस्ट्री कांग्रेस के पास है...

और इनके पास इतने "गंदे रिकॉर्ड" हैं जिसे जानकर आप चौक जायेंगे😱😱😱

Read👇👇👇
1983 में #बिहार में और केंद्र में दोनों जगहों पर कांग्रेस सत्ता में थी बिहार के मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र थे और केंद्र में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी...
उस वक्त बिहार विधान परिषद की सभापति थी राजेश्वरी सरोज दास उन्होंने एक लड़की गोद ली हुई थी जिसका नाम था श्वेतनिशा त्रिवेदी...
उन्होंने कभी यह खुलासा नहीं किया कि उस लड़की के असली मां बाप कौन थे वह लड़की बेहद खूबसूरत थी राजेश्वरी सरोज दास ने अपने प्रभाव से अपनी गोद ली हुई बेटी को बिहार विधानसभा में टेलीफोन ऑपरेटर बना दिया,
श्वेत निशा त्रिवेदी इतनी खूबसूरत थी के विधानसभा में सभी विधायक लोग उसे बॉबी कहकर
Read 20 tweets
#बिहार का एक पत्रकार है मनीष कश्यप @ermanishkasyap बहुत हिम्मत वाला लड़का है। अभियांत्रिकी बैकग्राउंड से है।लेकिन उसने इंजीनियरिंग छोड़कर हाथ में माइक थाम लिया।कोई लाव लश्कर नहीं। कोई बड़ी फंडिंग, कोई बड़ा स्पॉन्सरशिप, कोई इकोसिस्टम, कोई गॉडफादर नहीं। कुछ नहीं। बस माइक उठाकर
👇 Image
सड़कों पर खड़ा हो गया और सड़कों की गली नालियों और पेयजल से बोलना शुरू किया।बिहार में मुद्दों की कमी नहीं है।जहां खड़े हो जाइए भ्रष्टाचार,जातिवाद आपको वहीं से मिल जाएगा।
मनीष कश्यप अच्छा नहीं बोलता है।आवाज उसकी उंची है। व्याकरण तो बिल्कुल भी नहीं मालूम।चीखता-चिल्लाता है।लेकिन
👇
बड़ी जिम्मेदारी से कहता हूं, एक बार उसके कवरेज पर नजरें चली जाए फिर आप बिना पूरी सुने आगे स्लाइड नहीं हो सकते। इसी का नतीजा है उसके वीडियोज मिलियंस ऑफ व्यूज में जाते हैं। ऐसे ही देखते कुछ वर्षों की आवाज में वह बिहार का एक बड़ा पत्रकार बन गया।
खुद को बिहार का बेटा लिखने वाला
👇
Read 9 tweets
#ये_बिहारी_लेडिज नाक से लेकर पूरे ऊपर मांग तक orange #सिंदूर (भखरा सिंदूर) भर लेती हैं....
ये कहकर मज़ाक बनाने वालों के लिए ये पोस्ट है,,

शादी में दुल्हन को सिंदूर सुबह के समय में लगाया जाता है। नारंगी सिंदूर की तुलना सुबह होने के समय सूर्य की लालिमा से की जाती है, जिसका रंग
नांरगी होता है। माना जाता है कि बिहार और झारखंड में नारंगी सिंदूर लगाने की पीछे मान्यता है कि जिस तरह सूरज लोगों की जिंदगी में नया सवेरा , खुशहाली और उमंग लाता है, उसी तरह माना जाता है कि नारंगी सिंदूर भी दुल्हन की जिंदगी में खुशहाली लाता है। यही कारण है कि सात फेरे और सिंदूर
की रस्म सुबह के समय में की जाती है,,ये सिंदूर सूरज की लालिमा को दर्शाता है।

कथाओं के अनुसार सिंदूर का नाक तक लगाने का संबंध मां पार्वती से है। जब मां पार्वती ने रक्तबीज राक्षस को मारा था तब उनका सिंदूर नाक तक फैल गया था। इसी वजह से हिंदू धर्म में महिलाएं नाक तक लंबा सिंदूर
Read 7 tweets
👉🏾अद्भुत, आश्चर्य.. 🚩
#बिहार में है देश का सबसे अनोखा श्रीयंत्र आकार का अष्टकोणीय मंदिर है,जहाँ चतुर्मुखी #शिवलिंग का हर पहर बदल जाता है रंग..

वैसे तो बिहार में कई धर्मों का जन्म हुआ है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि यहाँ ही देश का सबसे पुराना जीवित #मंदिर है..
@Geetaverma07👇🏾 Image
जहाँ पिछले 1913 सालों (तात्कालिक प्रमाण के अनुसार, यह और पुराना हो सकता है) से बिना किसी रूकावट के प्रतिदिन पूजा और प्रसाद की परंपरा से इसे सबसे पुराना जीवित मंदिर कहा जाता है..

- सूर्य की स्थित बदलने के साथ शिवलिंग का भी रंग बदल जाता है..

- इस मंदिर का उल्लेख कनिंघ्म ने भी 👇🏾
अपनी पुस्तक में किया है..

- पहाड़ी पर बिखरे हुए पत्थर एवं स्तम्भ पर #श्रीयंत्र सरीखे कई #सिद्ध यंत्र एवं मंत्र उत्कीर्ण हैं..

- मंदिर की प्राचीनता का आभास यहां मिले ‘महाराजा दुत्‍तगामनी’ की मुद्रा (seal) से भी होता है, जो बौद्ध साहित्‍य के अनुसार ‘अनुराधापुर वंश’ का था और 👇🏾
Read 4 tweets
2022 में 7 राज्यों में चुनाव है

गुजरात
उत्तरप्रदेश
उत्तराखंड
मणिपुर
गोवा
हिमाचल प्रदेश
पंजाब

काँग्रेस को सभी राज्य में अब सक्रिय होना पड़ेगा ।

पंजाब में काँग्रेस की सरकार है।
गोवा में सरकार बनाने के लिए 1 विधायक चाहिए था ( बीजेपी की सरकार बनी)
मणिपुर में 3 विधायक 1/ Image
लेकिन सरकार बीजेपी की ।

गुजरात मे कड़ी टक्कर थी मोदी के गढ मे ( काँग्रेस 78, बहुमत 91 ) ।

उत्तराखण्ड मे काँग्रेस की हार हुई लेकिन इस बार पूरा मौका है लोगों मे मुख्यमंत्री के लिए नाराजगी है ।

हिमाचल मे काँग्रेस को स्थानी मुद्दा उठाना चाहिए ।
लोगों मे कोरोना के कारण नाराजगी है Image
सब से बड़े राज्य की बात करे उत्तर प्रदेश की तो ( 406 सीट, बहुमत 203 ) तो काँग्रेस को 200 सीट पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे काँग्रेस को 100 - 115 सीट जीत सके ।
और सपा के साथ गठबंधन की सरकार बनाए।

#mission2022uttarpradesh
#MyLeaderRahulGandhi Image
Read 15 tweets
ये बिहार के लोगो के लिए कुछ चीजें लिखी है लोगो ने ट्विटर पर,
बस इनको एक जगह लाकर आप सबसे साझा कररहा हूं 🙏 कृपया ध्यान से पढ़े #बिहार #BiharFightsCorona
ये ट्विटर पर कुछ लोगो ने अपने जीवन में होती सत्य घटनाएं लोगो से साझा की है,
कृपया ध्यान से पढ़े , और घर में रहने का कष्ट उठाए ।
लोगो को समझाए - एकांत सही देहांत नहीं 🙏🏼
१/गांव में हालात असामान्य है यूपी , बिहार , राजस्थान के लगभग हर गांव में 90% लोग बीमार हैं, अन्य प्रदेशों के गांवों की स्थिति भी कमोबेश यही होगी। राज्य सरकारें तत्काल ग्रामीण इलाकों में निःशुक्ल टैस्टिंग, वैक्सिनेशन व दवाईयों की सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ डॉक्टरों की नियुक्ति करें।
Read 13 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!