Discover and read the best of Twitter Threads about #घोरकलजुग

Most recents (21)

तस्वीर में शराब पी रहे व्यक्ति को देखिए इनका नाम सुदीप्तो सेन है #KeralaStory के डायरेक्टर है विवेक अग्निहोत्री की तरह उनको भी बॉलीवुड ने शुरू में बतौर रायटर और डायरेक्टर के रूप में खारिज कर दिया था तो उन्होंने वो रास्ता पकड़ा जो कभी "लेनी राइफेनस्टाहली" और विवेक ने पकड़ा था Image
अब दूसरी तस्वीर में दिख रही महिला लेनी राइफेनस्टाहली को देखिए, तेज तर्रार तैराक, सुंदर एक्टर व प्रजेंटर थी,हर जगह असफल रही पर 1930 मे नाजी प्रोपेगेंडा बढ़ाने वाली फिल्में बनाना शुरू किया और अचानक पूरे विश्व की अटेंशन मिलने लगी उनकी फिल्मों ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे Image
मैं "लेनी" "विवेक" और "सुदीप्तो" में कोई समानता नही ढूंढ रहा हूँ लेकिन पैटर्न देखिये अब तक कश्मीर फाइल्स ने 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है सरकारें टेक्स फ्री कर रही है वैसे ही लेनी की फिल्मों को हिटलर प्रमोट किया करता था और लेनी एक पैसा भी नाजी पार्टी को नही देती थी ImageImageImage
Read 5 tweets
लड़किया इतने नंबर लाकर महिलाएं जाती कहां है वाले जोक का जवाब भी सुन लीजिए
1=कंप्यूटर=Computer algorithm: Ada Lovelace

2=Computer software: Grace Murray Hopper

3= इलेक्ट्रिक फ्रिज=Electric refrigerator (fridge): Florence Parpart

4=Electric hot water heater (geyser): Ida Forbes
5= वायरलेस Wireless transmission technology: Hedy Lamarr

6= Caller ID and call-waiting: Shirley Ann Jackson

7=Bullet-proof fiber: Stephanie Kwolek

8=Space rocket propulsion system: Yvonne Brill

9=Submarine lamp and telescope: Sarah Mather
10=The First Monopoly Game: Elizabeth Magie

11=Laser cataract surgery: Patricia Bath

12=Stem cell isolation (improtant in cancer treatment)

13=Dishwasher: Josephine Cochran

14= Chat GPT= Mira Murati
Read 5 tweets
स्कूल के ठीक पीछे पुराना ठाठिया टाइप सिंगल स्क्रीन टाकीज था उसमें अक्सर "वो" वाली पिक्चर लगती थी रेसेस में अपना एक ठरकी दोस्त आया और बोला यार "सिराको" लगी है बड़ी भोकाल है चौकीदार से सेटिंग हो गई है चल देख आते है
मैं बोला.. अबे ठरकी.. एग्जाम आने वाली है पढ़ाई कर ले..वो बोला ..यह बोलना की तू डरता है ..साले ने मेल ईगो हर्ट कर दिया इसलिए मैं उसके साथ हो लिया फिर टाकीज मैं जो देखा वो अद्भुत अकल्पनीय और अद्वितीय था 😂😂
महागंदे मूंगफली छाप ब्लाक की फटी सीटों पर अधिकतर अधेड़ उम्र के पुरुष बैठे थे वो हमें घूर घूर कर ऐसे देख रहे थे जैसे हमने किसी का कत्ल कर दिया है मेरा दोस्त वँहा का रेग्युलर कस्टमर था इसीलिए वो टशन में जाकर सीट पर पसर कर बैठ गया 12 वी में थोड़ी बहुत मूंछ आ गई थी
Read 8 tweets
नमस्कार...मैं.. रवीशकुमार....🙏
टीवी पर यह आवाज गूँजती है.. फिर मैं पूछता हूँ .. नो बज गए क्या...अपनी ताल के साथ समय की चाल बताने वाली आवाज मामूली नही थी यह समय के साथ समाज का हाल भी बताती थी. शायद अब यह आवाज टीवी पर नही आएगी लेकिन क्या सबकुछ खत्म हो गया है?? #RavishKumar
नही..कुछ भी खत्म नही हुआ है अब तो नई शुरुआत हुई है आपको रवीश के इस्तीफे के बहाने मरी हुई पत्रकारिता को फिर से जिंदा करने का मौका मिल गया है आपके पास मौका है कि एक रवीश की जगह हजारों रविशकुमार खड़े करने का ताकि पत्रकारिता एक आंदोलन में बदल जाए पर क्या यह संभव है?? #RavishKumar
बिलकुल संभव है .इसके लिए आपको पत्रकारिता के 5W +H पर लौटना ही होगा और वो मीडिया से ही शुरू होता है जब पूरा मीडिया ही "झपट पैसा" के सिद्धान्त पर चल रहा हो तो आप सामान्य पत्रकार से क्यों कर नैतिकता और ईमानदारी की अपेक्षा रखते है #RavishResigns
Read 7 tweets
सबके पर "कतर" जाएंगे
जापान ने जर्मनी को हरा दिया है कल सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा दिया था दो दिन में दो "विश्वगुरु" हार चुके है सऊदी अरब ने विश्व विजेता अर्जेंटीना का विजय रथ रोक दिया है अर्जेंटीना पिछले 36 मैच में नही हारा था #Japan #ArgentinaVsSaudiArabia #FIFAWorldCup ImageImage
अर्जेंटीना में मेसी जैसा सुपरस्टार था लेकिन फिर भी हार गया जापान औऱ सऊदी अरब जैसे छोटे देशों की बड़ी जीत में भारत के विपक्ष के लिए कुछ महत्वपूर्ण सबक है
1.आप अपनी ताकत पर भरोसा रखिये तो आप सबसे ताकतवर को भी पटखनी दे सकते है
#FIFAWorldCup #ArgentinaVsSaudiArabia ImageImage
2. किसी बड़े खिलाडी पर फोकस मत कीजिए वो अच्छा करेगा या नही करेगा वो उसके ऊपर छोड़ आप बाकी 10 खिलाडी पर फोकस कीजिए अगर वो नही खेले तो अकेला एक खिलाडी भी कुछ नही कर पायेगा
3. राजनीति और खेल बिना टीम के नही जीते जाते है तो ऐसी टीम बनाइये जिसका एक मात्र उद्देश्य अच्छा खेलना हो Image
Read 5 tweets
27 साल के गुजरात मॉडल का सच लिख रहा हूँ जिसे गोदी मीडिया कभी नही दिखायेगा...
1.शिक्षा पर ज्ञान देने वाले विश्वगुरू के राज्य में 10 वी कक्षा तक हर 30 छात्र पर 1 शिक्षक होना चाहिए पर गुजरात इसमें देश के 3 सबसे पिछड़े राज्यों में आता है दो अन्य राज्य बिहार और झारखंड हैं #डाटावाणी Image
2.स्वच्छता का नारा देने वाले साहब के गुजरात में आज भी 32 % ग्रामीण खुले में शौच करते है और 51 % ग्रामीण महिलाए सेनेटरी नैपकिन की जगह सादे कपड़े का उपयोग करती है स्वच्छता के इन मापदंडों में गुजरात देश के अंतिम 5 राज्यों में आता है #डाटावाणी #घोरकलजुग
#GujaratElections2022 Image
3.सबको स्वास्थ्य देने का दावा करने वाला साहब के गुजरात मे आज भी 1 लाख लोगों पर 95 हॉस्पिटल बेड है जबकि पूरे देश मे इसका औसत संख्या 139 है Image
Read 5 tweets
सुनो भारत के युवाओ..आज आपके सबसे बड़े लीडर का जन्मदिन है आज राजीव जीवित होते तो इस देश की तस्वीर कुछ अलग ही होती लेकिन आज वो हमारे बीच में नही है आज हर तरफ झूठ है तो देश के युवाओँ को सच बताने की जिम्मेदारी हर उस व्यक्ति की है जिन्होने राजीव को पढ़ा,सुना और देखा है #RajivGandhi
राजीव ने इस देश को क्या दिया है उसका जवाब आपके हाथ में है जिससे आप यह पोस्ट पढ़ रहे है यह राजीव गांधी ही थे,जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई.आज जिस डिजिटल इंडिया का जाप साहब करते रहते है उसका मूल विचार राजीव का ही था सी-डॉट से लेकर एमटीएनएल जैसी कंपनियां उनकी ही देन है
90 के दशक लाखो लोगो को रोजगार देने वाले एसटीडी पीसीओ बूथ उनकी ही देन है आज जो स्वरोजगार का मॉडल मोदी सरकार जनसेवा केंद्र के नाम कॉपी पेस्ट करके आपको परोस रही है उसकी नींव औऱ अधोसरंचना राजीव ने ही दी थी #RajivGandhi
Read 10 tweets
क्या आप अशोक स्तंभ के मूल स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ से नाराज है ? क्या आप महान अशोक की याद में खड़े हुए एक बरसो पुराने स्मारक के सम्मान के ध्वस्त होने पर दुखी है अगर हाँ तो इस #thread को सेव कर लीजिए.. थोड़ा लंबा है पर भविष्य में काम आएगा #AshokStambh #डाटावाणी #घोरकलजुग 1/n
अपराध शास्त्र शोध में किसी घटना के घटित होने के पहले यह जान लेना चाहिए आखिर वो क्यो हो रही है इससे सबसे ज्यादा लाभ या नुकसान किसे हो रहा है मतलब इस घटना का मोटिव या मकसद क्या है जब आप अशोक स्तंभ को बदलने के फैसले को इस एंगल से सोचेंगे तो आपको सारी तस्वीर समझ आ जाएगी !!! 2/n
आप पहले की घटनाओं की #क्रोनोलॉजी को समझिए 2013 में यूनिटी रन होती है घर-घर से लोहा इकट्ठा किया जाता है सलीके से सरदार पटेल जैसे संघ विरोधी को संघ का समर्थक बताया जाता है स्टेच्यू आफ लिबर्टी की तर्ज पर उनकी सबसे बड़ी मूर्ति बनाई जाती है #statueofunity 3/n
Read 8 tweets
यह शाह की जीत और मोदी की हार है!!!
उद्धव ने इस्तीफा दे दिया है एकनाथ की घर वापसी हो गई है शिवसेना का घर भी सुधर गया है पूरा मीडिया फडणवीस को सबसे बड़ा चाणक्य साबित करने में लग गया है लेकिन सियासत के इस शतरंज के सबसे बड़े शातिर शाह ही साबित हुए है #AmitShah
#DevendraFadnavis 1/n Image
जब 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए थे तो अमित शाह ने युद्ध स्तर पर हरियाणा की सियासी जमावट की थी 48 घँटे के अंदर दुष्यंत को उपमुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी की सरकार बना दी थी लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार के लिए बिलकुल भी प्रयास नही किये थे #AmitShah 2/n
उस समय उध्दव ठाकरे से एक बार भी बात नही की थी और महाराष्ट्र का एक भी बार दौरा नही किया क्यो उन्होंने लोकसभा चुनाव की तरह शिवसेना को मनाकर साथ मे क्यो नही मिलाया ?? क्योंकि अमित शाह देवेंद्र फडणवीस को कभी मुख्यमंत्री बनाना नही चाहते थे #DevendraFadnavis #डाटावाणी 3/n
Read 9 tweets
#अग्निवीर के फायदों पर एक थ्रेड
1.जातिवाद खत्म होगा: क्योंकि अब युवा गाड़ियों के पीछे ग्रेट गुर्जर,मर्द मराठा, रईस राजपूत औऱ बहादुर ब्राह्मण जैसे जातिसूचक नारो की जगह केवल "मैं भी अग्निवीर" लिखेंगे 🤣 #घोरकलजुग
@ranvijaylive @PMishra_Journo
@TenguriyaDeepak #AgnipathScheme 1/n
2.जनसंख्या नियंत्रण: सरकार को अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि सामान्यतः23 की उम्र में विवाह करने वाला ग्रामीण युवा 28 तक ट्रेनिंग और रोजगार तलाश में ही बिजी रहेगा,बाद में विवाहित होकर वो फेमिली प्लानिंग ही करेगा #घोरकलजुग #घोरकलजुग 2/n
3. दहेज प्रथा कम होगी: परमानेंट नौकरी और पेंशन न होने की स्थिति मे गाँव मे दहेज की डिमांड कम या बिलकुल खत्म हो सकती है उल्टा 25 -26 की उम्र तक रुकने पर वधु पक्ष को पैसा देना पड़ सकता है 🤣🤣 #घोरकलजुग #Agneepath 3/n
Read 7 tweets
#सुनो_राजीव_के_राहुल ...
मुझे तब भी गुस्सा नही आया था जब तुम्हे इस देश के भगवान के अंध भक्तों ने सरे आम पप्पू कहा था क्योकि तुम प्रेम के पुजारी हो तुम प्रेम सिखाते हो नफरत नही...#HappyBirthdayRahulGandhi #डाटावाणी 1/n Image
मुझे तब भी गुस्सा नही आया था जब तुम्हारे शहीद पिता को कोर्ट से क्लीन चिट मिलने पर भी स्वयं आकंठ भृष्टसागर में डूबे दुष्टों ने भृष्ट कहा था क्योकि तुम प्रेम के पुजारी हो तुम प्रेम सिखाते हो नफरत नही...#Rajeevgandhi #घोरकलजुग
2/n #HappyBirthdayRahul Image
मुझे तब भी गुस्सा नही आया था जब तुम्हारी माता का विदेशी कहकर मख़ौल उड़ाया गया, और महिलाओं का मोल लगाने वाले व्यापारी ने तुम्हारी माँ की ममता का मोल लगाया था क्योकि तुम प्रेम के पुजारी हो तुम प्रेम सिखाते हो नफरत नही..#soniyagandhi #राहुलगांधी 3/n Image
Read 6 tweets
#अग्निपथ 🔥 पर एक थ्रेड

सरकारें जब कोई पालिसी बनाती है तब उसके होने वाले प्रभाव और दुष्प्रभाव का व्यापक अध्ययन करती है उस पालिसी के सारे स्टेक होल्डर से बात करती है संसद में संवाद करती है उसे जरा भी संशय होता है तो केवल पायलट प्रोजेक्ट लांच करती है #AgnipathScheme 1/n
पर इस सरकार की सबसे बड़ी समस्या ही संवाद हीनता है यह वन वे कम्युनिकेशन पर चलने वाली सरकार है जिसका मुखिया खुद सीधे सवालों से बचता रहता है #नोटबन्दी,#GST, #CAA या किसान कानून ऐसे निर्णय थे जिसकी किसी ने भी मांग नही की थी यह भारत की जनता पर थोपे गए कानून थे #Agniveer 2/n
इसलिए इनका इतना विरोध हुआ था सरकार ने सनक में यह सब पालिसी डिसीजन लिए थे सरकार को हर घटना को सनसनीखेज औऱ सम्भावना से भरा बताने की इतनी सनक है कि वो पूरे देश को अपने राजनीतिक प्रयोगों की प्रयोगशाला बना देती है नोटबन्दी असफल रही, GST में आज भी संशोधन हो रहे है #घोरकलजुग 3/n
Read 6 tweets
आओ सुनाऊ तुमको #jio की कहानी...

बहुत साल पहले अक्षय कुमार की एक फ़िल्म आई थी जिसमें उनका तकिया कलाम था "एवेर्थिंग वास प्लांड" मतलब सबकुछ पहले से ही तय था "जियो" की कहानी भी कुछ इसी तरह की है #घोरकलजुग 1/n
मैं टेलिकॉम सेक्टर काम कर चुका हूँ तो इस बात को अच्छी तरह से जानता था कि रिलायंस किस तरह काम करता है उसके बिजनेस मॉडल को नही जानने वाले आज जियो की मोनोपाली पर आश्चर्य कर रहे है वो टेल्कोज के काम करने के तरीके को जानते तो इतना हंगामा नही बरपाते #घोरकलजुग 2/n
बात 2010 की है जब भारत मे 3g क्या 2g नेटवर्क भी रोते गाते चलता था #रिलायन्स मेरी कंपनी का मुख्य क्लाइंट था मैं अपने नए प्रोडक्ट को लेकर रिलायन्स के बड़े अधिकारी से मीटिंग करने जा रहा था तब रिलायंस टेलिकॉम अनिल अंबानी के ग्रुप का हिस्सा था #telcom 3/n
Read 11 tweets
यह थ्रेड हर भारतीय को पढ़ना चाहिए

12 रुपये में क्या मिलता है...!! शायद एक समय का भोजन भी नही..पर मैं इसमे एक शून्य बढ़ाऊ तो वो किसी शहरी गरीब की लगभग 4 दिन की कमाई (120) हो जाती है अब अगर इसमें दो शून्य और बढ़ाऊ तो वो एक भारतीय की महीने की औसत कमाई (12000) हो जाती है #डाटावाणी
अब इसमें चार शून्य और बढ़ाऊ तो यह कीमत (1,200,000,000) बन जाती है पूरे भारत के शर्मिंदा होने की वजह...आप पूछोगे कैसे !!
सन 2020 में अडानी समूह ने अपने पावर ट्रांसमिशन वेंचर ATL के लिए कतर के निवेशक समूह QIA से लगभग 1200 करोड़ रु लिए थे #डाटावाणी
इसके बदले 25 % हिस्सेदारी QIA को बेच दी थी बाद में अदाणी समूह ने 2000 करोड़ रु उधार भी लिया जिससे उन्हें 5 राज्यों में ट्रान्समिशन का ठेका भी मिला और ATL का शेयर उछल कर 375 पर चला गया था जो आज लगभग 2000 रु का शेयर है मतलब लगभग 5 गुना ...#घोरकलजुग #डाटावाणी
Read 5 tweets
गलती नूपुर की नही है !! ..थ्रेड जरूर पढिये

थ्रेड का शीर्षक देखकर चौकिये मत!! मैं नफरती नूपुर का बिलकुल भी बचाव करने नही आया हूँ मैं आपको को यह बताने आया हूँ आज भारत पूरे विश्व में जो शर्म झेल रहा है उसका असली अपराधी कौन है !! 1/n #NupurSharma #ShameOnBJP #घोरकलजुग #डाटावाणी
अगस्त 2013 के पहले की डिबेट या प्रेस कांफ्रेंस उठाकर देख लीजिए आपको बीजेपी की और से सुषमा स्वराज,रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, शाहनवाज और निर्मला सीतारमण जैसे प्रखर प्रवक्ता प्राइम टाइम न्यूज शोज में डिबेट करते हुए मिलेंगे 2/n #डाटावाणी
कभी कभी इन टीवी बहसों का स्तर इतना ऊंचा होता था कि वो संसद कि बहस को भी मात करता था बीजेपी के प्रवक्ता इतनी तर्क और तथ्यों से बात करते थे कि आप उनसे असहमत होते हुए भी उनका सम्मान करते थे लेकिन 2013 के मध्य से सब कुछ बदल गया... 3/n #godimedia
Read 9 tweets
एक चिट्ठी अंजना,चित्रा और रुबिका के बच्चों के लिए

प्यारे बच्चों कैसे हो..!! आप जब यह चिट्ठी पढ़ रहे होंगे तो आप बहुत अच्छे मुड़ में होंगे क्योकि मुझे पता है कि आप सब समर वेकेशन इंजॉय कर रहे होंगे ..आप मे से कुछ तो अपने नाना-नानी या मामा-मामी के यहाँ होंगे @anjanaomkashyap @chit
उनके साथ खूब मस्तिया भी कर रहे होंगे मैं आप लोगो का मूड खराब नही करना चाहता हूँ पर यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि आप जैसे बहुत से बच्चे यह सब नही कर पा रहे है उसका कारण तो आप जरूर जानना चाहोगे न...!!! #summervacation
उसका कारण है महँगाई, बिजली की कमी और दिनों दिन बढ़ता कम्युनल टेंशन ..जिसके कारण बहुत से बच्चे के माता पिता वो सब नही कर पा रहे है जो आपकी मम्मी पापा आपके लिए कर पा रहे है मुझे पता है इसमें आपका कोई दोष नही है आखिरकार आप कर ही क्या सकते है आप तो छोटे से प्यारे बच्चे है @Rubika
Read 9 tweets
हार गए हार्दिक 🙏🙏

अगस्त 2015 में एक युवा गुजराती को निरंकुश सत्ता को बड़े जोशीले अंदाज में चुनौती देखा था जोश इतना था कि उसने सत्ता के शीर्ष पर बैठे सबसे शक्तिशाली दो गुजरातीयो की रातों की नींद उड़ा दी थी महज एक महीने में 5 लाख लोगों की सभा करके उनकी कुर्सियां हिला दी थी 1/n
फिर वो हुआ जो अक्सर फासीवादी सत्ता करती है अमानत आंदोलन को दबाया गया बहुत से युवाओ की जान गई खुद हार्दिक को जेल भेजा गया उनपर राजद्रोह का मुकदमा तक लगाया गया पर वो डरे औ नही गुजरात चुनाव में उन्होंने यह बता दिया कि बीजेपी को गुजरात मे हराया जा सकता है #HardikPatelResigns
2/n
@HardikPatel_का कांग्रेस में आना और फिर चले जाना कांग्रेस के लिए तो नुकसानदायक है ही सही पर वो पूरे भारत की युवा राजनीति के लिए बहुत बड़ा झटका है वो उग्र आंदोलन राजनीति करते थे वो किसी राजनीतिक परिवार से भी नही आते थे वो शिक्षा, और रोजगार जैसे मुद्दों पर लड़ने युवा नेता थे 3/n
Read 5 tweets
अब्दुल पंचरवाला
आज ईद है सुबह मुझे मेरे जूनियर साहिल का फोन आया तो मूझे आज से ठीक 10 साल पहले का किस्सा याद आ गया. मैं अपनी आईटी कंपनी के लिए पूणे के एक बहुत बड़े कालेज में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए गया था 1/n #EidMubarak
मेरे साथ 5 लोग और थे और मैं उनमें सबसे ज्यादा सीनियर था इसलिए मेरे पास वीटो पावर था उस प्लेसमेंट में करीब 300 स्टूडेंट शामिल हुए थे और हमे कुल जमा 5 लोग ही लेने थे इसलिए तीन कठिन रिमूवल राउंड रखे गए थे ताकि फाइनल इंटरव्यू में केवल क्रीम ही आए 🎯 2/n
तीनो राउंड के बाद केवल 30 स्टूडेंट्स ही बचे थे इसलिए हम 6 लोगो ने दो पैनल बना लिए और ताकि हम 10 स्टूडेंट का सिलेक्शन करके एक क्रोस पैनल इंटरव्यू करके फाइनल 5 का सिलेक्शन कर ले, इंटरव्यू के दौरान मेरे पैनल के सामने साहिल खान आए 3/n
Read 12 tweets
महाभारत मे जब दुर्योधन और भीम का प्रसिद्ध गदा यूद्ध होने वाला था अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा कौन जीतेगा तो वो बोले कि दुर्योधन ही जीतेगा इस पर अर्जुन बोले कि दुर्योधन एक अधर्मी, कम प्रतिभाशाली और कपटी सोच का व्यक्ति है फिर भी आपको लगता है की वो ही जीतेगा ??
माधव बोले कि देखो पार्थ दुर्योधन भले ही लाख बुरा व्यक्ति हो पर राजनीति हो या युद्ध जीतता वंही है जो लगातार प्रयास और पुरुषार्थ करता है दुर्योधन भले ही कम प्रतिभावान योद्धा हो पर योद्ध कौशल के अलावा पास जो भी उसके पास है जैसे नीचता,कपटता औऱ धृष्टता उसका वो रोज लगातार 18-20 घँटे
बिना थके अभ्यास करता है इसलिए दुर्योधन आज तक कोई युध्द नही हारा है और इसलिए उसे बिना छल से हराना इस युग मे भी असम्भव है
अर्जुन बोले उसकी नीच की जिद,अहंकार और लालच ने लोगों को युद्घ की आग में झोंक दिया है वो महाभारत का सबके बड़ा खलनायक है
Read 5 tweets
पोस्ट में दो तस्वीरे है... दो कैरेक्टर है.. एक हाथ उठा रहा है.. एक हाथ बांधकर बैठा है...दोनो की आँखों मे सच्चाई और निडरता है दोनो तानाशाह की आँख में आँख मिलाकर एक संदेश दे रहे है की..

सुनो तानाशाह हम तुमसे नही डरते... हम अपनी अपनी बात कहने से नही डरते ...हम बिगाड़ के डर से
3/1
ईमान की बात कहना बंद नहीं करेंगे..हम तुम्हारे अत्याचारों के सामने नही झुकेंगे ..हम तब तक आवाज़ उठाएंगे जब तक तुम्हारा साम्राज्य धूल धुसरित न हो जाए 👍👍

सत्य हमेशा अकेला होता है वो अकाट्य होता है असत्य असंख्य होता है वो हर बार जीतता है
3/2
पर जब वो हारता है तो हमेशा के लिए खत्म हो जाता है औऱ सत्य हर बार हार कर भी अजर-अमर हो जाता है

एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को..
सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को..!!
3/3

#घोरकलजुग #डाटावाणी #RahulGandhi
👉 @grafidon
@BramhRakshas
Read 4 tweets
एक फेकू राजा ने दर्जी रखा हुआ था, जिसका काम कपड़ा सिलना नहीं, राजा की बातें को ढकना था।

एक दिन राजा दरबार लगाकर शिकार की कहानी सुना रहे थे, जोश में आकर बोले :- एक बार तो ऐसा हुआ मैंने आधा मील दूर से निशाना लगाकर एक शेर को तीर मारा तो तीर सनसनाता हुआ शेर की बाईं आंख में

1) Image
लगकर दाएं कान से होता हुआ पिछले पैर के दाएं नाखून में जा लगा..!

जनता ने कोई दाद नहीं दी, वो इस बात पर यकीन करने को तैयार ही नहीं थे..! इधर राजा भी समझ गया कि मैंने ज़रूरत से ज़्यादा लम्बी छोड़ दी,और अपने दर्जी की तरफ देखने लगा..!

दर्जी उठा और कहने लगा:- मैं इस वाक़ये

2)
का चश्मदीद गवाह हूँ, दरसल राजा साहब एक पहाड़ी के ऊपर खड़े थे, शेर काफी नीचे था, हवा भी उधर की चल रही थी वरना तीर आधा मील कहाँ जाता है..?

हां जँहा तक बात 'आंख' , 'कान' और 'नाखून' की है, तो अर्ज़ करदूँ, जिस वक्त तीर लगा था, उस वक़्त शेर दाएं हाथ से दायाँ कान खुजला रहा था,

3)
Read 5 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!