Discover and read the best of Twitter Threads about #समय

Most recents (7)

#धर्मयुद्ध #कृष्णनीति #समय -⏳

☝️जयद्रथ वध पर एक पहले ही लेख लिख चुका हूँ। वह जगतगुरु कि शिक्षा पर था।
☝️आज उस घटना पर अपना विचार रखना चाहता हूँ। जो बहुत गहरा संदेश रखती है।
☝️जब ईश्वर ने सूर्य को थोड़ी देर के लिये अस्त कर दिया।
☝️प्रश्न यह है कि वह अर्जुन का सहयोग ही

Read👇 Image
करना चाहते थे तो अन्य मार्ग थे। सूर्य को ही क्यों थोड़े समय के लिये ढक दिया🤔🤔🤔

☝️सूर्य का ढकना,अर्जुन ही नहीं समस्त ब्रह्मांड के लिये संदेश था।

☝️अर्जुन के पराक्रम पर कोई संदेह नहीं हो सकता है। वह जयद्रथ का वध सूर्यास्त होने के पूर्व कर सकते थे। इसलिये प्रतिज्ञा भी किये थे।
यह भी सही है कि जयद्रथ का वध किया भी। द्रोणाचार्य निर्मित कमलचक्र को, जिसे चक्रव्यूह से भी कठिन माना जाता है। अर्जुन ने 32 कोस में फैले कमलचक्र को छिन्न भिन्न कर दिया। इसी कमलचक्र के बीच में जयद्रथ खड़ा था।

☝️आज अर्जुन के सामने कोई भी महारथी टिक नहीं रहा था। लेकिन अर्जुन एक
Read 10 tweets
#स्थान: श्री हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या जी मंदिर।
#समय: साल 1998 का एक अघोषित दिन।
मंदिर परिसर में लगे ठंडे पानी की मशीन के पास बैठा एक छोटा सा वानर मुंह में दो बिजली के तारों को लिए चबाए जा रहा था,मानों कोई फल हो।पूरा मंदिर खाली करा लिया गया था,एक एक श्रद्धालु और एक एक दर्शनार्थी Image
केवल पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता वहां उस समय हनुमान गढ़ी मंदिर के भीतर था, और वे सभी के सभी उस छोटे से वानर को बिजली का तार चबाते हुए देख रहे थे।
पर मंदिर पूरा खाली क्यों था और पुलिस के साथ में बम निरोधक दस्ता वहां क्या कर रहा था?
इसे थोड़े से में बता रहा हूं क्योंकि 1998 में
घटी ये सत्य घटना आज तक किसी अखबार या न्यूज चैनल में ये घटना दिखाई नही गई है अयोध्या के अति संवेदनशील होने के कारण।साल 1998 में करीब बीस किलो आरडीएक्स अयोध्या में आने की खबर उत्तरप्रदेश की एसटीएफ यानी विशेष पुलिस दस्ते को लगी थी, जिसमे से अधिकांशतः आरडीएक्स को समय रहते पुलिस
Read 10 tweets
#स्थान: श्री हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या जी मंदिर।
#समय: साल 1998 का एक अघोषित दिन।
मंदिर परिसर में लगे ठंडे पानी की मशीन के पास बैठा एक छोटा सा वानर मुंह में दो बिजली के तारों को लिए चबाए जा रहा था, मानों कोई फल हो।
पूरा मंदिर खाली करा लिया गया था, एक एक श्रद्धालु और एक एक
👇 Image
दर्शनार्थी।
केवल पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता वहां उस समय हनुमान गढ़ी मंदिर के भीतर था,और वे सभी के सभी उस छोटे से वानर को बिजली का तार चबाते हुए देख रहे थे
पर मंदिर पूरा खाली क्यों था और पुलिस के साथ में बम निरोधक दस्ता वहां क्या कर रहा था?
इसे थोड़े से में बता रहा हूं क्योंकि
👇
1998 में घटी ये सत्य घटना आज तक किसी अखबार या न्यूज चैनल में ये घटना दिखाई नही गई है अयोध्या के अति संवेदनशील होने के कारण।
साल 1998 में करीब बीस किलो आरडीएक्स अयोध्या में आने की खबर उत्तरप्रदेश की एसटीएफ यानी विशेष पुलिस दस्ते को लगी थी, जिसमे से अधिकांशतः आरडीएक्स को समय
👇
Read 10 tweets
RePost
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

☝जब यूनानी आक्रमणकारी #सेल्यूकस, #चन्द्रगुप्त_मौर्य से हार गया था और उसकी सेना बंदी बना ली गयी थी...

☝तब उसने अपनी खूबसूरत बेटी #हेलेना के विवाह का प्रस्ताव #चन्द्रगुप्त के पास भेजा..

Read👇👇👇 Image
☝️सेल्यूकस की सबसे छोटी बेटी थी #हेलेन
☝जो बेहद खूबसूरत* थी,उसका विवाह #आचार्य_चाणक्य ने #प्रस्ताव मिलने पर #सम्राट_चन्द्रगुप्त से कराया था,

#चाणक्य ने विवाह से पहले #हेलेन और #चन्द्रगुप्त से कुछ शर्ते रखी,जिसके बाद उन दोनों का विवाह हुआ था...

👉पहली शर्त यह थी की उन दोनों
से उत्पन्न संतान उनके राज्य का #उत्तराधिकारी नहीं होगा और #कारण बताया की #हेलेन एक #विदेशी_महिला है,

हमारे भारत देश के #पूर्वजो से उसका कोई नाता नहीं है...
हमारी #भारतीय_संस्कृति से #हेलेन पूर्णतः #अनभिग्य है और

👉दूसरा कारण बताया की हेलेन विदेशी शत्रुओ की बेटी है, उसकी #निष्ठा
Read 12 tweets
मित्रों आप लोगों के अपार प्रेम और स्नेह और आशीर्वाद से आज हमारा टि्वटर परिवार में ... 25 k मित्र जुड़ चुके हैं आप सभी मित्रों का हार्दिक अभिनंदन
और धन्यवाद🙏

मित्रो अपने टाइम लाइन पर आज बात करते है बदलाव की : 👇 Image
#समय के साथ
खुद को बदलते रहने का अभ्यास
करते रहना चाहिए ,
सर्प भी अपनी खाल छोड़ देता है
जीवन के कुछ अंतराल पर

जब महसूस होने लगे
खुद को ही अपना व्यक्तित्व भद्दा सा घायल सा
अपनी आत्मा कटी फटी छिली
तो बदल लेना चाहिए
हमें स्वयं को

जबरन खुद को किसी
बोझ तले दबाकर
न रखते हुए
हटा देना है बेवजह का वह भारीपन
जिसके वजह से थक जा रहा है
हमारा मन
हमारा शरीर हमारी आत्मा
जिसको ढोते हुए
अब हमारी सांसें उखड़ने लगी है

वही उतार दो उस भारीपन को
उतार फेंको बोझ को अपनी आत्मा से

खाल छोड़ कर
नए रूप में आ जाओ
Read 5 tweets
#भारतीय #राजनीति का गैर इरादतन #राजनीतिक समझा गया #चेहरा जिसे #नेता होने के लिए #समय ने #मौका दिया पर जो हो ना सका !
मेरे #जवानी की दहलीज़ की और बढ़ते क़दमों के दौर का ये खुशमिजाज चेहरा मुझे आज भी अपनी और आकर्षित करता हैं जिसे अपनी जिंदगी को जीने के लिए और कोई बेहतर पड़ाव
मिल सकतें थे पर भारत की नियति ने इसे अपघाती नेता बना दिया ! कई बार सोचता हूँ कि गर राजीव नेता होते तो सच बोलने का साहस नहीं रख पाते कि जनता की भलाई के लिए तय पैसे में दसवा हिस्सा ही हम तलक पहुंचता हैं और श्रीलंका में शांति सेना को ना भेजते कि भविष्य का भारत अपने आधुनिक
स्वप्नदृष्टा को सपनों को हकीकत में तब्दील होने तक साथ देखना चाहता हैं ! अपनी मौत के मानिंद किसी कागज़ पर दस्तख़त करना हर किसी के बस की बात नही कि आपने लिट्टे को ख़त्म करने सेना को नहीं भेजा था बल्कि अपने डेथ वारंट को हासिल करने के लिए ये जानलेवा कदम उठाया था !
Read 6 tweets
1.
🏵️ पहली बार #मोदीजी को, #फ्रंटफुट पर बैटिंग करते देख रहा हूँ👌👌
यह बहुत #रिस्की है , और अगर #शॉट "मिस" हुआ तो...
#चीन के साथ साथ, #भारत की बर्बादी भी तय है😴
👉 तो बात यूं है कि, चीन के साथ 13वें दौर की #वार्ता , बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हो गयी है।
हालांकि ऐसा...
👇👇2. ImageImage
2.
पहले भी कई बार हुआ है,
और दोनों देशों द्वारा, "वार्ता की समाप्ति पर" प्रेस को साझा बयान ही जारी किया जाता रहा है।
🏵️ लेकिन, इस बार #चीन ने कहा है कि #भारत बहुत ज्यादा और अनुचित मांग रहा है!
और भारत ने कहा है कि "चीन को पीछे हटना ही होगा"!
नहीं तो भारत #बफर_जोन ....
👇👇3.
3.
को नहीं मानेगा!
और चीन से #जबरदस्ती जगह खाली कराएगा।
🏵️ अब इस बयान के बाद मेरे अपने "मतानुसार', चीन और भारत दोनों के पास #युद्ध के अलावा और कोई #विकल्प नहीं रह जाता🤔
चीनी नेतृत्व पहले से ही, अपनी घरेलू समस्याओं के चलते बहुत बड़ी मुश्किलों में फंसा हुआ है!
ऐसे में कहीं.
👇👇4.
Read 6 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!